एडवोकेट को सोशल मीडिया पर गर्दन काटने की मिली धमकी
बार एसोसिएशन में रोष, एसपी ऑफिस में शिकायत देकर उचित कार्यवाही की मांग
अजमेर के एक एडवोकेट को सोशल मीडिया पर गर्दन काटने की धमकी देने का मामला सामने आया है।
अजमेर। अजमेर के एक एडवोकेट को सोशल मीडिया पर गर्दन काटने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित एडवोकेट के साथ जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पेश होकर आरोपित के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की है। एडिशनल एसपी आईपीएस विकास सांगवान ने मामले में उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।
पीड़ित एडवोकेट भानु प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि उनका यूट्यूब अकाउंट है। जिस पर उन्होंने उदयपुर में हुई घटना की निन्दा की थी। तीन जुलाई को सोहेल सैयद नाम के एक यूट्यूब यूजर ने उन्हें धमकी दी है कि तेरी भी गर्दन कटेगी। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत संपर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। साथ ही बार अध्यक्ष मोहन सिंह राठौड़ को शिकायत दी। उसके बाद बार अध्यक्ष सहित वकीलों में रोष व्याप्त हो गया। अध्यक्ष राठौड़ के नेतृत्व वकीलों के एक दल ने दोपहर में कलेक्ट्रेट पहुंचकर रोष व्यक्त किया। साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एडीशनल एसपी विकास सांगवान को ज्ञापन दिया और संबंधित आरोपित के खिलाफ उचित कार्यवाही करने व एडवोकेट चौहान की जानमाल की सुरक्षा दिलाने की मांग की है। धमकी के बाद एडवोकेट चौहान व उनके परिजन भी भयभीत हैं। ऐसे में आईपीएस सांगवान ने मामले में उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया है। अध्यक्ष राठौड़ ने बताया कि अगर मामले में उचित कार्यवाही नहीं हुई तो बार एसोसिएशन आन्दोलन करेगी। वहीं पुलिस आरोपी का सुराग लगाने में जुट गई है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List