सिंचाई विभाग के अभियंताओं के अनुसार चित्तौड़गढ़ का गंभीरी बांध पूरी तरह से लबालब हो गया है और इस बांध के गेट खोल दिए गए हैं। जिससे इसका पानी अब त्रिवेणी नदी में पहुंचने लगा है। इसी के चलते बीसलपुर बांध में पानी की आवक में तेजी आई है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भागीदारी है ऐसे में युवाओं को शोध पर विशेष ध्यान केंद्रित करना होगा। उन्होंने कहा कि नौजवानों के कंधों पर देश निर्माण की बड़ी जिम्मेदारी है।
अजमेर जीआरपी थानाधिकारी फूलचन्द ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए रेलवे स्टेशन पर गश्त की जा रही थी। गश्त के दौरान स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्ति खड़ा मिला, जो पुलिस को देखकर छुपने लगा।
छात्र नेताओं का कहना था कि एमडीएस यूनिवर्सिटी राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर की सिंडीकेट में पारित नियम मान रही है। जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा और यूनिवर्सिटी सहित कॉलेजो में 26 अगस्त को चुनाव नहीं होने देंगे।
समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. के कस्तूरीरंगन करेंगे समारोह में 1283 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएगी, तो 116 विद्यार्थियों को पीएचडी की डिग्री दी जाएगी तो वही 82 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे।
गोपालसिंह खरवा ने 2000 सशस्त्र सैनिक तैयार कर रखे थे। इसके अलावा 30 हजार से अधिक बंदूकें भी गोलियों के साथ थीं। खरवा ने इन्हें छुपाया लेकिन वे गिरफ्तार कर लिए गए।