
पोक्सो प्रकरण के विशेष न्यायालय संख्या एक के न्यायाधीश बी.एल.जाट ने नाबालिग से सामूहिक दुराचार करने के आरोपी महेन्द्र सिंह व कुशाल सिंह रावत को आजीवन (शेष प्राकृतिक जीवन जीने तक) का कठोर कारावास एवं दोनों को 74 हजार रुपए जुर्माना (क्रमश: 32 व 42 हजार रुपए) से दंडित किया है। इस प्रकरण के तीन आरोपी पुष्पेन्द्र सिंह, हरिसिंह व गजेन्द्र सिंह उर्फ कालू को बरी भी किया गया है।