ज्वैलरी शोरूम को बनाया चोरों ने निशाना : 55 लाख रुपए के गहने और नकदी पार, वारदात के समय क्षेत्र की बिजली थी गुम

शटर के अंदर लगे कांच के दरवाजे का इंटरलॉक भी टूटा हुआ

ज्वैलरी शोरूम को बनाया चोरों ने निशाना : 55 लाख रुपए के गहने और नकदी पार, वारदात के समय क्षेत्र की बिजली थी गुम

ज्वैलरी शोरूम में बीती रात चोर ताले तोड़कर लगभग 55 लाख रुपए के गहने व नकदी पर हाथ साफ कर गए। चोरी का पता सोमवार को सुबह संचालक के शोरूम पहुंचने पर चला। वारदात के दौरान क्षेत्र की बिजली गुल होने से मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों का फुटेज नहीं आए।

अजमेर। क्रिश्चियनगंज स्थित एक ज्वैलरी शोरूम में बीती रात चोर ताले तोड़कर लगभग 55 लाख रुपए के गहने व नकदी पर हाथ साफ कर गए। चोरी का पता सोमवार को सुबह संचालक के शोरूम पहुंचने पर चला। वारदात के दौरान क्षेत्र की बिजली गुल होने से मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों का फुटेज नहीं आए। वारदात क्रिश्चियनगंज स्थित देवनारायण मंदिर के सामने ज्वैलरी शोरूम सोने की खान में हुई। जहां सोने की परत चढे़ आभूषण मिलते हैं। शोरूम संचालक केकड़ी हाल वैशाली नगर, अजमेर निवासी भागचन्द चौधरी ने बताया कि वारदात रविवार देर रात को हुई है। वे सुबह शोरूम पहुंचे तो शटर के ताले टूटे थे।

शटर के अंदर लगे कांच के दरवाजे का इंटरलॉक भी टूटा हुआ था। अन्दर सामान व गल्ला अस्त-व्यस्त था। चौधरी ने बताया कि चोरी गए माल का फिलहाल आकलन नहीं किया गया है। चोर डिस्प्ले में रखे कुछ बड़े गहनों व दो लाख की नकदी को शोरूम में छोड़ गए। उसके बावजूद चोर लगभग 50 लाख के गहने व 5 लाख रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर गए। चौधरी ने बताया कि वह रात्रि को करीब 9:30 बजे दुकान बंद कर घर गए थे। उसके बाद उनके पड़ोस में स्थित एक अन्य दुकान का संचालक करीब 12.24 बजे चला गया। 

वारदात के समय क्षेत्र की बिजली थी गुम
रात्रि करीब 12:30 बजे से 1:30 बजे के मध्य क्षेत्र की विद्युत सप्लाई बंद हो गई थी। जिससे शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरों का फुटेज नहीं आया। हालांकि रात 12:30 बजे से पूर्व के और 1.30 बजे बाद के फुटेज उनके पास हैं। उन्होंने बताया कि 12.30 बजे से पूर्व के फुटेज में दो व्यक्ति संदिग्ध नजर आ रहे हैं। पुलिस उनकी भी तलाश करने में जुट गई है।  

Post Comment

Comment List

Latest News

भाजपा प्रदेश कार्यालय में एसआईआर पर कार्यशाला आज, सीएम भजनलाल भी उपस्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में एसआईआर पर कार्यशाला आज, सीएम भजनलाल भी उपस्थित
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में बुधवार यानी आज दोपहर 3 बजे एसआईआर (SIR) अभियान को लेकर कार्यशाला का आयोजन...
रोड चालान राजस्व और ओवरलोड कार्रवाई में आरटीओ प्रथम प्रदेश में अव्वल, 18 हजार से अधिक मामलों में कार्रवाई
बर्लिन पहुंचे राहुल गांधी, ओवरसीज कांग्रेस ने किया जोरदार स्वागत, प्रवासी भारतीयों से करेंगे संवाद
53 वर्ष के हुए जॉन अब्राहम : मॉडलिंग से की करियर की शुरूआत, जानें अभिनेता से निर्माता बनने तक के सफर के बारे में 
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय हरिदेव जोशी को विधानसभा में दी गई पुष्पांजलि, वासुदेव देवनानी ने कहा- राजस्थान की राजनीति के सशक्त स्तंभ और अनुभवी जननेता थे हरिदेव जोशी
पीएम मोदी ने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किए जाने पर इथियोपिया सरकार का आभार व्यक्त किया, बोलें-मेरे लिए बहुत गर्व की बात
आरजीएचएस अधिकृत केमिस्टों छह महीने से नहीं हुआ भुगतान, सरकार से लगाई गुहार