ज्वैलरी शोरूम को बनाया चोरों ने निशाना : 55 लाख रुपए के गहने और नकदी पार, वारदात के समय क्षेत्र की बिजली थी गुम
शटर के अंदर लगे कांच के दरवाजे का इंटरलॉक भी टूटा हुआ
ज्वैलरी शोरूम में बीती रात चोर ताले तोड़कर लगभग 55 लाख रुपए के गहने व नकदी पर हाथ साफ कर गए। चोरी का पता सोमवार को सुबह संचालक के शोरूम पहुंचने पर चला। वारदात के दौरान क्षेत्र की बिजली गुल होने से मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों का फुटेज नहीं आए।
अजमेर। क्रिश्चियनगंज स्थित एक ज्वैलरी शोरूम में बीती रात चोर ताले तोड़कर लगभग 55 लाख रुपए के गहने व नकदी पर हाथ साफ कर गए। चोरी का पता सोमवार को सुबह संचालक के शोरूम पहुंचने पर चला। वारदात के दौरान क्षेत्र की बिजली गुल होने से मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों का फुटेज नहीं आए। वारदात क्रिश्चियनगंज स्थित देवनारायण मंदिर के सामने ज्वैलरी शोरूम सोने की खान में हुई। जहां सोने की परत चढे़ आभूषण मिलते हैं। शोरूम संचालक केकड़ी हाल वैशाली नगर, अजमेर निवासी भागचन्द चौधरी ने बताया कि वारदात रविवार देर रात को हुई है। वे सुबह शोरूम पहुंचे तो शटर के ताले टूटे थे।
शटर के अंदर लगे कांच के दरवाजे का इंटरलॉक भी टूटा हुआ था। अन्दर सामान व गल्ला अस्त-व्यस्त था। चौधरी ने बताया कि चोरी गए माल का फिलहाल आकलन नहीं किया गया है। चोर डिस्प्ले में रखे कुछ बड़े गहनों व दो लाख की नकदी को शोरूम में छोड़ गए। उसके बावजूद चोर लगभग 50 लाख के गहने व 5 लाख रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर गए। चौधरी ने बताया कि वह रात्रि को करीब 9:30 बजे दुकान बंद कर घर गए थे। उसके बाद उनके पड़ोस में स्थित एक अन्य दुकान का संचालक करीब 12.24 बजे चला गया।
वारदात के समय क्षेत्र की बिजली थी गुम
रात्रि करीब 12:30 बजे से 1:30 बजे के मध्य क्षेत्र की विद्युत सप्लाई बंद हो गई थी। जिससे शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरों का फुटेज नहीं आया। हालांकि रात 12:30 बजे से पूर्व के और 1.30 बजे बाद के फुटेज उनके पास हैं। उन्होंने बताया कि 12.30 बजे से पूर्व के फुटेज में दो व्यक्ति संदिग्ध नजर आ रहे हैं। पुलिस उनकी भी तलाश करने में जुट गई है।

Comment List