अंजुमन सचिव ने दरगाह नाजिम के नोटिस को बताया गलत, अतिक्रमण और लाइसेंस के मुद्दे से खफा खादिमों ने दिया धरना
कलक्टर-एसपी ने दरगाह परिसर का निरीक्षण किया
दरगाह नाजिम की ओर से अतिक्रमण हटाने व खादिमों से लाइसेंस के लिए आवेदन करने के नोटिस से खफा खादिमों ने मंगलवार सुबह दरगाह परिसर के अंजुमन कार्यालय के सामने धरना दिया और कमेटी की ओर से की जा रही कार्रवाई को उन्हें परेशान करने व चुनौती देने वाली बताया।
अजमेर। दरगाह नाजिम की ओर से अतिक्रमण हटाने व खादिमों से लाइसेंस के लिए आवेदन करने के नोटिस से खफा खादिमों ने मंगलवार सुबह दरगाह परिसर के अंजुमन कार्यालय के सामने धरना दिया और कमेटी की ओर से की जा रही कार्रवाई को उन्हें परेशान करने व चुनौती देने वाली बताया। मंगलवार सुबह अखबारों में प्रकाशित लाइसेंस प्राप्त करने के लिए खादिमों से आवेदन मांगने संबंधी खबर को लेकर युवा खादिमों में खासी नाराजगी हो गई। अनेक लोग दरगाह परिसर स्थित अंजुमन कार्यालय में जमा होने लगे। खादिमों की नाराजगी को भांपते ही सैयद जादगान व यादगार अंजुमन के सदस्य व पदाधिकारी भी छतरी गेट स्थित अंजुमन कार्यालय के बाहर दरी बिछाकर बैठ गए।
अंजुमन सचिव सैयद सरवर चिश्ती ने अपनी बात दरगाह कमेटी, जिला प्रशासन व सरकार के पहुंचाने के लिए मीडिया का सहारा लेने के लिए तत्काल ही प्रेस वार्ता आयोजित कर ली। उन्होंने दरगाह नाजिम मोहम्मद बिलाल खान द्वारा पहले दरगाह परिसर से अतिक्रमण स्वयं हटाने का नोटिस देने और फिर खादिमों के लाइसेंस की प्रक्रिया शुरू करने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि दरगाह परिसर में खादिम समुदाय साढ़े आठ सौ सालों से सेवाएं देते आ रहा है, जिसे कोई समाप्त नहीं कर सकता है। उन्होंने दरगाह एक्ट के अनुसार लाइसेंस जारी करने के विरोध में विभिन्न अदालतों के खादिमों के वजूद संबंधी फैसलों की दलील देकर दरगाह कमेटी को इस संंबंध में किसी प्रकार का अधिकार नहीं होने बताया।
कलक्टर-एसपी ने दरगाह परिसर का निरीक्षण किया
इसी दौरान दोपहर करीब 12 बजे जिला कलक्टर लोकबंधु व पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के साथ अनेक अधिकारियों की टीम दरगाह परिसर में उर्स की व्यवस्था देखने पहुंची। तभी खादिम जहूर बाबा चिश्ती एवं अजमल महराज ने दरगाह परिसर के पुराने पेड़ दरगाह कमेटी द्वारा कटवाए जाने की शिकायत काफी नाराजगी भरे लहजे में की। इधर अधिकारियों के आने की सूचना पर सैयद जादगान अंजुमन सचिव सैयद सरवर चिश्ती ने लौटते समय दरगाह नाजिम के नोटिस से अवगत कराते हुए खादिमों को परेशान करने व उर्स की व्यवस्था में व्यस्त प्रशासन से खादिमों का सामना कराने की तैयारी का आरोप लगाया।
आवेदन नहीं करने का संदेश
अधिकारियों की वापसी के काफी देर पर सैयद जादगान अंजुमन के सचिव सैयद सरवर चिश्ती ने सोशल मीडिया पर अपना वॉइस मैसेज देकर खादिमों को किसी भी सूरत में लाइसेंस के लिए आवेदन नहीं करने और इस परेशानी का मजबूत हल निकालने के लिए सामूहिक संघर्ष करने का विश्वास दिलाया है।

Comment List