जिला प्रमुख-प्रधानों के चुनाव आज : कांग्रेस को छह, भाजपा को दो पंचायत समितियों में स्पष्ट बहुमत
नीमराना और सरमथुरा में निर्दलीयों ने दोनों दलों को पीछे छोड़ा : अलवर और धौलपुर जिला परिषद में कांग्रेस को बहुमत
जयपुर। प्रदेश की अलवर और धौलपुर जिला परिषदों में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है। राज्य निर्वाचन आयोग ने घोषित नतीजों के अनुसार अलवर जिला परिषद के कुल 49 वार्डों में से कांग्रेस को 24 और भाजपा को 21 में सफलता मिली है। शेष चार वार्डों में निर्दलीयों ने बाजी मारी है। धौलपुर जिला परिषद के कुल 23 वार्डों में से 17 में कांग्रेस और छह में भाजपा के प्रत्याशी विजयी रहे हैं। इन दोनों जिला परिषदों में कोई क्रॉस वोटिंग नहीं हुई तो कांग्रेस के जिला प्रमुख्य बनना तय है। अलवर और धौलपुर जिलों की पंचायत समिति सदस्यों के चुनावों में कांग्रेस ने अपना परचम लहराया है। दोनों जिलों की 22 पंचायत समितियों के 492 वार्डों में से कांग्रेस को 208 और भाजपा को 158 में सफलता मिली है। शेष में से 12 में बसपा प्रत्याशियों और 113 में निर्दलीयों ने जीत दर्ज कराई है। अलवर जिले की उमरैण पंचायत समिति के वार्ड-15 में सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज होने की वजह से वहां चुनाव नहीं कराए जा सके। नतीजों के अनुसार अलवर जिले की किशनगढ़बास, रामगढ़, थानागाजी और उमरैण पंचायत समितियों में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है। अलवर की मुण्डावर और धौलपुर की सैपऊं में भाजपा ने बहुमत हासिल किया है।
इसी प्रकार अलवर की नीमराना और धौलपुर की सरमथुरा में निर्दलीयों ने बाजी मारी है। दोनों जगहों पर निर्दलीय ने बहुमत से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज कराई है। बाकी 12 पंचायत समितियों में अलवर जिले की बानसूर, बहरोड़, गोविन्दगढ़, कठुमर, कोटकासिम, लक्ष्मणगढ़, मालाखेड़ा, रैणी, राजगढ़, तिजारा तथा धौलपुर जिले की बसेड़ी और धौलपुर में कांग्रेस और भाजपा को बहुमत नहीं मिला।
अलवर-धौलपुर जिला परिषद
कुल वार्ड 72
कांग्रेस 41
भाजपा 27
निर्दलीय 04
पंचायत समितियां
कांग्रेस 208
भाजपा 158
बसपा 12
निर्दलीय 113
जिला प्रमुख-प्रधानों के चुनाव आज
अलवर और धौलपुर के जिला प्रमुखों के चुनाव शनिवार को होने है। 31 अक्टूबर को उप जिला प्रमुखों और उप प्रधानों के चुनाव होंगे। चुनावों के लिए सुबह 10 बजे निर्वाचित सदस्यों की बैठक होगी। 11 बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे।
Comment List