पाक ने लिया बदला, भारत को पांच विकेट से हराया

कोहली ने ठोका अर्द्धशतक

पाक ने लिया बदला, भारत को पांच विकेट से हराया

भारत ने पाकिस्तान को 20 ओवर में 182 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे उन्होंने एक गेंद रहते हुए हासिल करके भारत से ग्रुप स्टेज की हार का बदला लिया।

दुबई। पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान (71) के अर्द्धशतक और मोहम्मद नवाज (42) की विस्फोटक पारी के बाद आसिफ अली (16) के बहुमूल्य योगदान की बदौलत भारत को एशिया कप 2022 के सुपर-4 मुकाबले में रविवार को पांच विकेट से मात दी।  भारत ने पाकिस्तान को 20 ओवर में 182 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे उन्होंने एक गेंद रहते हुए हासिल करके भारत से ग्रुप स्टेज की हार का बदला लिया।  भुवी ने 19 वें ओवर में 19 रन दिए  पाकिस्तान  को इस रोमांचक मैच के आखिरी दो ओवर में 26 रन की आवश्यकता थी। आसिफ अली ने टीम की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए 19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार को एक चौका और एक छक्का लगाया जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने उस ओवर में 19 रन जोड़े। बाबर आज़म की टीम ने आखिरी ओवर में कुछ हिचकियों के बाद 182 रन के लक्ष्य को हासिल किया।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया लेकिन रोहित शर्मा ने पहले ओवर में ही एक चौका और एक छक्का लगाते हुए भारत की मंशा जाहिर कर दी। कप्तान रोहित ने लोकेश राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिये 31 गेंदों में 54 रन जोड़े। रोहित ने 16 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की बदौलत 28 रन बनाये, जबकि राहुल ने 20 गेंदों पर इतने ही रन बनाते हुए एक चौका और दो छक्के जड़े। 

पांड्या खाता भी नहीं खोल सके

भारत ने 10 ओवर में 93 रन बना लिये थे, लेकिन भारत का मध्य क्रम आक्रामक क्रिकेट खेलने के प्रयास में धराशाई हो गया।  सूर्यकुमार यादव ने 14 (10) रन, रिषभ पंत ने 13 (10) रन और दीपक हुड्डा ने 16 (14) रन बनाये। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में भारत को जीत दिलाने वाले हार्दिक पांड्या अपना खाता नहीं खोल सके।  कोहली ने 44 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से टीम के लिये सर्वाधिक 60 रन बनाये। कोहली 20वें ओवर की चौथी गेंद पर दो रन भागने के प्रयास में रन आउट हो गये। जिसके बाद क्रीज पर आये रवि बिश्नोई ने दो गेंदों पर दो चौके जड़कर भारत को 20 ओवर में 181 रन के स्कोर तक पहुंचाया। 

Read More सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी-20 बल्लेबाज रैंकिंग में शीर्ष पर कायम

Post Comment

Comment List

Latest News

सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप
कांग्रेस ने आरक्षण कोटा पिछड़े वर्गों और दलितों से मुसलमानों को स्थानांतरित कर दिया है, एक झूठ है। उन्होंने प्रधानमंत्री...
लोकसभा चुनाव की राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान, किए धुआंधार दौरे 
रोड़वेज अधिकारियों को अब समय से पहुंचना होगा कार्यालय, लगाई बायोमेट्रिक मशीन
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा, चुनावी जंग हुई दिलचस्प
एक समाज के प्रत्याशियों वाली सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे मिलेगी जीत
बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित
पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें