IPL में हार्दिक पर दवाब स्वाभाविक : फिंच

IPL में हार्दिक पर दवाब स्वाभाविक : फिंच

आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और टीवी कमेंटेटर एरोन फिंच ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में मुबंई इंडियंस का प्रदर्शन अब तक उसकी गरिमा के अनुरुप नहीं रहा है और ऐसे में कप्तान हार्दिक पांड्या के चेहरे पर दवाब परिलक्षित होना स्वाभाविक है।

मुबंई । आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और टीवी कमेंटेटर एरोन फिंच ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में मुबंई इंडियंस का प्रदर्शन अब तक उसकी गरिमा के अनुरुप नहीं रहा है और ऐसे में कप्तान हार्दिक पांड्या के चेहरे पर दवाब परिलक्षित होना स्वाभाविक है।

स्टार स्पोटर्स क्रिकेट लाइव से बातचीत में फिंच ने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मुबंई की हार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा '' वानखेड़े स्टेडियम में ओस गिरने के कारण आप उनसे 170 रनों का पीछा करने की उम्मीद कर सकते हैं। यह आम तौर पर बल्लेबाजी के लिए एक खूबसूरत जगह है। हालांकि मुबंई का प्रदर्शन थोड़ा चौकाने वाला था।''

उन्होने कहा कि टीम के लगातार निराशाजनक प्रदर्शन से कप्तान हार्दिक का तनाव में आना स्वाभाविक है और वह भी तब, जब कप्तान का खुद का प्रदर्शन भी अच्छा न हो। मैं खुद उस स्थिति में रहा हूं जहां आप व्यक्तिगत रूप से जो कुछ भी करने की कोशिश कर रहे हैं मगर वह दिखता नहीं है और जब टीम उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है, तो यह वास्तव में बहुत ही कठिन हो जाता है। टीम के प्रदर्शन के लिए कप्तान की भूमिका ऐसे समय में काफी चुनौतीपूर्ण हो जाती है।

फिंच ने मनीष पांडे की पारी पर चर्चा करते हुये कहा ''टीम में मनीष पांडे जैसे किसी खिलाड़ी का होना, जिसके पास आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दोनों में व्यापक अनुभव है, अविश्वसनीय रूप से फायदेमंद होगा। इससे न केवल उनका आत्मविश्वास बढ़ता है बल्कि केकेआर की हनक में भी इजाफा करता है। ''

Read More धोनी से संन्यास की खबरों पर बोले कोच माइकल हसी - अभी कुछ साल और आईपीएल खेल सकते हैं धोनी

आरसीबी के खिलाफ गुजरात टाइटंस की संभावनाओं पर फिंच ने कहा '' टाइटंस के खिलाफ आरसीबी का पलड़ा भारी दिख रहा है क्योंकि गुजरात इस समय एक टीम के रूप में अच्छा नहीं खेल रहा है। शुभमन गिल ने आखिरी बार शानदार शतक जमा कर आरसीबी को प्लेऑफ से बाहर कर दिया, लेकिन मुझे लगता है कि आरसीबी एक ऐसी स्थिति में है जहां प्लेऑफ में जगह बनाना उनके लिए मुमकिन नहीं है मगर वे बहुत अच्छे फॉर्म में हैं।''

Read More बोपन्ना-एब्डेन की जोड़ी अर्नाल्डी और पासारो को हराकर इटालियन ओपन के प्री क्वाटर्र फाइनल में

Post Comment

Comment List

Latest News

RU Initiative : खेल बोर्ड का पहला ग्रीष्मकालीन शिविर RU Initiative : खेल बोर्ड का पहला ग्रीष्मकालीन शिविर
इस दौरान खेलो इण्डिया,फिट इण्डिया जैसे खेल कार्यक्रमों को बढावा देने के साथ-साथ बच्चों को खेलों की तरफ आकर्षित करने...
Nayak Movie के सीक्वल में नज आएगी अनिल कपूर और रानी मुखर्जी की जोड़ी!
International Museum Day पर  हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
पीएम मोदी और राहुल गांधी दोनों की सभाएं दिल्ली में, भीषण गर्मी के बीच करेंगे सभा
Inspire Award Standard Exhibition : 18 आइडियाइज का हुआ राज्य स्तर पर चयन
कन्हैया कुमार को प्रचार के दौरान जड़ा थप्पड़, कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया- यह भाजपा की हताशा का परिणाम
Swati Maliwal Case में दूसरा वीडियो आया सामने, सीएम आवास से बाहर निकालती दे रही दिखाई