कैंसर के सस्ते उपचार के लिए तैयार होगा रोडमैप : शुभ्रा सिंह
दुनिया में 17.9 प्रतिशत में से भारत में 9.9 प्रतिशत तथा राजस्थान में 9.3 प्रतिशत मृत्यु कैंसर से होती है।
जयपुर। चिकित्सा विभाग की एसीएस शुभ्रा सिंह ने कहा कि विगत कुछ वर्षों में गैर संचारी रोगों में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का तेजी से प्रसार हुआ है और यह मृत्यु के प्रमुख कारणों के रूप में उभरा है। हमारा प्रयास है कि प्रदेश में इसका गुणवत्तापूर्ण उपचार सस्ता एवं सुलभ हो। इसके लिए विभाग सभी संबंधित एजेंसियों का सहयोग लेते हुए रोडमैप बनाएगा। वे फिक्की के रोड मैप फॉर मेकिंग कैंसर केयर अफोर्डेबल एण्ड एक्सीसिबल इन इंडिया, राजस्थान राउण्ड टेबल कार्यक्रम में बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि दुनिया में 17.9 प्रतिशत में से भारत में 9.9 प्रतिशत तथा राजस्थान में 9.3 प्रतिशत मृत्यु कैंसर से होती है। लीवर कैंसर की रोकथाम के लिए हैपेटाइटिस बी, सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए एचपीवी के टीके को यूनिवर्सल टीकाकरण कार्यक्रम में रखा गया है। जिला अस्पतालों से लेकर उपस्वास्थ्य केन्द्र तक तीन प्रकार के कॉमन कैंसर जैसे ऑरल, ब्रेस्ट एवं सर्विकल कैंसर की स्क्रीनिंग भी नियमित रूप से की जा रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान प्रदेश में एक करोड़ से अधिक लोगों की कैंसर स्क्रीनिंग की गई। अजमेर, बीकानेर, भतरपुर, कोटा, जोधपुर एवं उदयपुर जोन हैडक्वार्टर पर एक-एक कैंसर वैन तथा जयपुर में दो सहित कुल 8 कैंसर वैन संचालित हो रही हैं। इस वैन में मेमोग्राफ्री, एक्सरें मशीन, कोलको स्कोपी, एण्डोस्कोपी के उपकरण उपलब्ध हैं। सीएसआर के माध्यम से इन कैंसर वैन की संख्या को बढ़ाकर जोन स्तर तक उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Comment List