पुराने बोरवेल ने उगली गैस, तिली दिखाते ही गैस ने आग पकड़ी
जियोलॉजिस्ट का कहना : तेज पान और गैस निकलना भूगर्भीय प्रक्रिया
निकटवर्ती खेड़ापा बावड़ी कस्बे में एक पुराने बोरवेल में से निकल रही गैस व उसमें लग रही आग की घटना के बाद कलक्टर गौरव अग्रवाल के आदेश के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और ऐहतियातन इसे बंद करवाया
जोधपुर। निकटवर्ती खेड़ापा बावड़ी कस्बे में एक पुराने बोरवेल में से निकल रही गैस व उसमें लग रही आग की घटना के बाद कलक्टर गौरव अग्रवाल के आदेश के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और ऐहतियातन इसे बंद करवाया। अब इस मामले में जांच होगी। कलक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया, जिले की बावड़ी तहसील के तालो का बेरा में एक पुराने बोरवेल से गैस निकलने और उसमें आग लगने की सूचना मिली थी। इसपर प्रशासन ने उपखंड अधिकारी को मौके पर भेज वहां बोरवेल बंद करवाया। इसके साथ ही मौके पर पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है। वहां जियोलॉजिस्ट को मौके पर भेजा गया है और आगे की कार्रवाई शुरू की गई है। मौके पर पहुंचे जियोलॉजिस्ट का कहना हैं, कि तेज पानी निकलना और गैस निकलना भूगर्भीय प्रक्रिया है। कई तरह की गैस भूगर्भ में होती है। बोरवेल बंद होने के बाद लंबे समय तक उपयोग नहीं होने पर पाइप में गैस भर जाती है। यह लंबे समय तक नहीं चलती है।
यह मामला आया था सामने
तालो का बेरा में अन्नाराम देवड़ा के खेत में करीब दो दशक पुराना बोरवेल हैं, जो लंबे समय से बंद था। कुछ दिन पहले इस बोरवेल को फिर से काम में लेने के लिए खोला गया। बोरवेल के अंदर पंप उतारने से पहले सोमवार को जब कैमेरा लटका अंदर की स्थिति देखने की कोशिश की तो तस्वीर देख हैरानी हुई। अंदर गैस उबल रही थी। कैमेरा बाहर निकाला तो अंदर से गैस की गंध बाहर आने लगी। इस बात की पुष्टि करने के लिए कि अंदर गैस है या कुछ और माचिस की तिली जलाई तो गैस ने आग पकड़ ली। यह देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। धीरे.धीरे यह बात पूरे कस्बे में फैलने लगी तो ग्रामीण इस नजारे को देखने के लिए जमा होने लगे। फिलहाल इसे बंद कर दिया है।
Comment List