अपने नापाक मंसूबों को खत्म करे पाकिस्तान, राजनाथ सिंह ने दी चेतावनी
पाकिस्तान को अपने नापाक मंसूबों को खत्म करना होगा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर परोक्ष हमला करते हुए उसे अपने नापाक मंसूबों को खत्म करने की चेतावनी दी।
जम्मू। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर परोक्ष हमला करते हुए उसे अपने नापाक मंसूबों को खत्म करने की चेतावनी दी। सिंह ने जम्मू के अखनूर में टांडा आर्टिलरी ब्रिगेड में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह वर्ष 1965 के भारत-पाक युद्ध का हीरक जयंती वर्ष है तथा भारत की जीत सशस्त्र बलों की वीरता और बलिदान का परिणाम है। रक्षा मंत्री के साथ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान भी थे।
पाकिस्तान भारत के साथ हुए सभी युद्ध हारा :
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ हुए सभी युद्ध हारा है, चाहे वह 1948 का हमला हो, 1965 का युद्ध हो, 1971 का युद्ध हो या 1999 का कारगिल युद्ध हो। पाकिस्तान 1965 से अवैध घुसपैठ और आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और जम्मू-कश्मीर में स्थानीय आबादी को प्रभावित करने की कोशिश करता रहा है।
अधिकांश आतंकी पाकिस्तान से आते :
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अब भी आतंकवाद का सहारा लेता है। आज भी भारत आने वाले 80 प्रतिशत से ज्यादा आतंकवादी वहीं से होते हैं। आतंकवाद 1965 में ही समाप्त हो गया होता, अगर तत्कालीन सरकार ने युद्ध के मैदान में प्राप्त रणनीतिक लाभ को नुकसान में न बदल दिया होता।
पीओके भारत का मुकटमणि :
उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को भारत का मुकुटमणि बताया, जो पाकिस्तान के लिए एक विदेशी क्षेत्र से ज्यादा कुछ नहीं है। जम्मू-कश्मीर पीओके के बिना अधूरा है। वहां रहने वाले लोगों को सम्मानजनक जीवन से वंचित किया जा रहा है। पाकिस्तान धर्म के नाम पर उन्हें भारत के खिलाफ गुमराह करने और भड़काने की कोशिशें कर रहा है।
पाक चला रहा आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप :
सिंह ने कहा कि पीओके की जमीन का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए किया जा रहा है। आतंकियों के लिए ट्रेनिंग कैंप चल रहे हैं और सीमा से सटे इलाकों में लॉन्च पैड बनाए गए हैं। भारत सरकार स्थिति से अच्छी तरह वाकिफ है। पाकिस्तान को अपने नापाक मंसूबों को खत्म करना होगा।
Comment List