एसएमएस अस्पताल ने बनाया रिकॉर्ड, बीते साल 32 लाख लोगों ने लिया ओपीडी में इलाज
डेढ़ लाख से ज्यादा मरीजों ने लिया भर्ती होकर उपचार
एसएमएस में हर साल प्रदेश के सभी जिलों के साथ ही पड़ोसी राज्यों से भी मरीज इलाज के लिए आते हैं।
जयपुर। प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सवाई मानसिंह ने चिकित्सा के क्षेत्र में फिर एक नया आयाम स्थापित किया है। अस्पताल ने मरीजों के इलाज के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल साल 2024 में अस्पताल की ओपीडी में करीब 32 लाख मरीजों ने इलाज लिया है। डेढ़ लाख से ज्यादा मरीजों ने अस्पताल की विभिन्न इकाइयों में भर्ती होकर उपचार लिया है। ऐसे में अस्पताल की ओपीडी में हर दिन औसतन दस हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचे। ऐसे में मरीजों की आवाजाही के मामले में एसएमएस उत्तर भारत का सबसे बड़ा अस्पताल बन गया है।
गौरतलब है कि एसएमएस में हर साल प्रदेश के सभी जिलों के साथ ही पड़ोसी राज्यों से भी मरीज इलाज के लिए आते हैं। इसके पीछे की बड़ी वजह यहां का बेहतरीन इलाज और विश्व स्तरीय चिकित्सक हैं। अस्पताल में व्याप्त कई तरह की अव्यवस्थाओं के बावजूद मरीजों का एसएमएस में मिलने वाले इलाज के प्रति विश्वास अस्पताल की प्रतिष्ठा को बखूबी बयान करता है। इसलिए अस्पताल में हर साल मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है।
Comment List