एक करोड़ चालीस लाख की लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार
तीनो आरोपियों को सात दिन के पुलिस रिमांड पर सौपा हैं
मुख्य बस स्टेंड के समीप विकास नगर में हुई इस घटना का वीडियों भी वायरल हुआ था।
जमवारामगढ़। उपखंड मुख्यालय की एक कालोनी में 19 दिसंबर की रात सस्ती सोने की ईंट बेचने के बहाने बुलाकर एक करोड़ चालीस लाख की लूट करने वाले 3 आरोपियों को जमवारामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी श्रवण मील ने बताया कि शंकराराम पुत्र खींदाराम कलबी निवासी करोल बाग दिल्ली ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि सवाराम चौधरी, बन्नीराम मीना, अजय मीना और इनके 4-5 साथियों ने सस्ते दामों में सोने की ईंट बेचने के बहाने जमवारामगढ़ बुलाया था और 19 दिसंबर की रात शंकराराम अपने दोस्त आदाराम और हाथीराम के साथ जमवारामगढ़ कस्बा में पंहुचा। अजय मीना व पांच छह लड़कों ने हमें सोने जैसी ईंट दिखायी तो हमें विश्वास हो गया कि सोने की ईंट ही है। उन्होने हमे विश्वास में लेकर 1 करोड 40 लाख रूपए लेकर बिना सोने की ईंट दिए फरार हो गए। मुख्य बस स्टेंड के समीप विकास नगर में हुई इस घटना का वीडियों भी वायरल हुआ था।
क्षेत्र की बड़ी लूट की घटना सामने आने पर आईजी जयपुर रेंज अजयपाल लाम्बा व जयपुर ग्रामीण एसपी आनन्द शर्मा ने आरोपियों को तुरंत पकडने के निर्देश दिए थे। इस पर पुलिस ने मुख्य नामजद आरोपी जगदीश मीना निवासी रूपवास जमवारामगढ़, अर्जुन लाल शर्मा पुत्र लाला राम शर्मा निवासी राहोरी और कर्मचंद उर्फ करमशी मीना पुत्र लालाराम मीना निवासी राहोरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां न्यायालय ने तीनो आरोपियों को सात दिन के पुलिस रिमांड पर सौपा हैं। पुलिस लूट की घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश व लूट की राशि बरामद करने में जुटी है।
इनका कहना है
लूट के तीनो आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां न्यायालय ने तीनो को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
-श्रवण मील
थाना अधिकारी जमवारामगढ़
Comment List