हीटवेव को लेकर चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर

लू एवं गर्मी जनित बीमारियों से बचाव के लिए हर जिले का एक्शन प्लान तैयार

हीटवेव को लेकर चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर

भारत सरकार की ओर से इस वर्ष गर्मी एवं लू का प्रभाव अत्यधिक रहने का अलर्ट जारी होने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में आमजन को गर्मी एवं लू जनित बीमारियों से बचाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।

जयपुर। भारत सरकार की ओर से इस वर्ष गर्मी एवं लू का प्रभाव अत्यधिक रहने का अलर्ट जारी होने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में आमजन को गर्मी एवं लू जनित बीमारियों से बचाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। एसीएस चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शुभ्रा सिंह ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने एवं सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

राजस्थान को गर्मी एवं लू से सर्वाधिक प्रभावित प्रदेशों के श्रेणी में माना गया है। प्रदेश में मई से जून माह के बीच गर्मी एवं हीटवेव का अत्यधिक प्रकोप रहने की संभावना व्यक्त की गई है। इसे ध्यान में रखते हुए हर जिले का हीट एक्शन प्लान बनाया गया है। साथ ही, रेपिड रेस्पॉन्स टीमों का गठन किया गया है। तेज गर्मी एवं लू के कारण होने वाली बीमारियों की जांच, दवा एवं उपचार का एक प्रभावी प्रोटोकॉल तैयार किया है। अस्पतालों में जांच, दवा एवं उपचार के लिए सभी प्रबंध सुनिश्चित करने, जिला औषधि भण्डार गृहों एवं अस्पतालों में दवाओं एवं जांच किट्स का पर्याप्त स्टॉक रखने की व्यवस्था की गई है।

Post Comment

Comment List

Latest News

Indo Pak Border पर पकड़ा गया पैंथर जोधपुर लाया गया Indo Pak Border पर पकड़ा गया पैंथर जोधपुर लाया गया
माचिया बायोलॉजिकल पार्क के क्षेत्रीय वन अधिकारी बालाराम विश्रोई ने बताया कि जैसलमेर में एक पैंथर को पकड़ा गया।
स्मार्ट सिटी कोटा में आज भी सड़कों पर लग रही सब्जी मंडियां
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कृति सैनन की जोड़ी रोमांटिक फिल्म में आएगी नजर!
कैसे बुझे प्यास: रोज बह रहा लाखों लीटर पानी, जिम्मेदार देते आश्वासन
स्वाति मालीवाल ने जांच एजेंसियों के दवाब में लगाए झूठे आरोप : आप
ग्रेजुएशन के 4 साल बाद भी डिग्री के लिए भटक रहे छात्र
भीषण गर्मी में पेयजल का भारी संकट : सुरजपुरा प्लांट में गड़बड़ी छिपा रहे अधिकारी, बीसलपुर से घटी सप्लाई