राजस्थान में आसमान से बरस रही आग
5 जिलों में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट, यहां पारा 46 से ऊपर जाने की संभावना
21 मई तक राहत मिलने की उम्मीद कम
जयपुर। प्रदेश में सुबह से ही आसमान से आग बरसाने वाली गर्मी पड़ रही है। वहीं अगले 4-5 दिन तक इस भीषण गर्मी से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। भीषण गर्मी रहने की आशंका है। मौसम विभाग ने राज्य के पांच जिलों में अगले तीन-चार दिन तेज हीटवेव चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान राज्य में दिन का पारा 46 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा सकता है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राज्य में 21 मई तक तेज गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।
46 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा सकता है पारा
मौसम केन्द्र जयपुर ने अगले 4-5 दिनों के पूर्वानुमान में 18 से 20 मई के बीच राजस्थान के कुछ शहरों का टेम्प्रेचर 46 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर जाने की संभावना जताई है। इस दौरान चलने वाली हीटवेव से बचने के लिए बच्चों और बुजुर्गो के लिए विशेष अलर्ट भी जारी किया है।
अगले चार दिन का फोरकास्ट
मौसम केन्द्र जयपुर ने 16 से 19 मई तक का फोरकास्ट जारी किया है, जिसमें पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने, तेज धूप और गर्मी के साथ हीटवेव चलने की संभावना जताई है। 16 मई को बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर और गंगानगर में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है।
17 मई को गंगानगर, चूरू, बीकानेर, बाड़मेर, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर में हीटवेव चलने का येलो अलर्ट, जबकि जैसलमेर, जोधपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया।
18 मई को चूरू, जैसलमेर, जोधपुर में हीटवेव और तेज गर्मी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया। जबकि अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, जयपुर, करौली, झुंझुनूं, दौसा, सवाई माधोपुर, सीकर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, नागौर, गंगानगर और बीकानेर में येलो अलर्ट जारी किया।
19 मई को चूरू, भरतपुर, अलवर में ऑरेंज, जबकि दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और गंगानगर में तेज गर्मी रहने का येलो अलर्ट जारी किया है।
Comment List