स्वाति मालीवाल ने जांच एजेंसियों के दवाब में लगाए झूठे आरोप : आप

बिभव कुमार के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रही हैं

स्वाति मालीवाल ने जांच एजेंसियों के दवाब में लगाए झूठे आरोप : आप

वीडियो में वह आराम से सोफ़े पर बैठी हैं और सुरक्षा कर्मियों को धमका रही हैं तथा बिभव कुमार के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रही हैं।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने सांसद स्वाति मालीवाल के आरोपों को झूठा करार देते हुए कहा कि जांच एजेंसियों के दवाब में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार पर आरोप लगाए गए हैं, जो एक बड़ी साजिश का हिस्सा है। आप नेता एवं दिल्ली सरकार में मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास के आये वीडियो ने साफ कर दिया कि मालीवाल ने जो आरोप लगाए हैं उनमें कोई सच्चाई नहीं है। वीडियो में वह आराम से सोफ़े पर बैठी हैं और सुरक्षा कर्मियों को धमका रही हैं तथा बिभव कुमार के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रही हैं।

आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास के गेट का एक सीसीटीवी फ़ुटेज आया है, जिसमें मालीवाल सारे आरोप झूठे साबित हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनको बुरी तरह से पीटा गया, उनके कपड़े फाड़ दिये गये, लेकिन गेट से बाहर वह तेजी से निकल रही हैं। इस फ़ुटेज को देखकर नहीं लगता कि वह लंगड़ाकर चल रही है। आप नेता ने कहा कि मालीवाल के झूठे आरोपों से साबित हो रहा है कि यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है, जो केजरीवाल के खिलाफ खलिाफ रचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) का काम करने का यही तरीका है कि एजेंसियों के माध्यम से नेताओं को ब्लैकमेल करना और उसे भाजपा में शामिल कराना है।  स्वाति मालीवाल के मामले में भी यही लगता है क्योंकि उनके ऊपर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) का केस चल रहा है। दिल्ली महिला आयोग में अवैध भर्ती का केस उनपर चल रहा है जिसमें सजा तय होना बाक़ी है।इसी केस को आधार बनाकर सुश्री मालीवाल पर दवाब बनाया जा रहा है।

आप नेता एवं दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब कोई महिला इस तरह के आरोप लगाती है, तो लगता है कि उनकी बातों में सच्चाई होगी। हमें भी स्वाति मालीवाल के मामले में यही लगा था, लेकिन जब मुख्यमंत्री आवास का वीडियो समाने आया, उसमें कुछ अलग ही दिख रहा है। उन्होंने कहा कि वीडियो में मालीवाल दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को ही धमकाते हुए दिख रही हैं। वह जो मारपीट और कपड़े फाड़े जाने का आरोप लगा रही हैं, उस वीडियो में ऐसा कुछ नहीं दिख रहा। वह तो आराम से बैठी हुई हैं। एसीबी ने मालीवाल पर केस किया हुआ है और उसमें अभी फैसला आना बाकी है। भाजपा के नेता भी स्वाति मलीवाल के सम्पर्क में हैं।

 

Read More केवल कुर्सी बचाने के लिए है बजट, आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने राज्यसभा से किया बहिर्गमन

Tags: aap

Post Comment

Comment List

Latest News

रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी
रोडवेज चेयरमैन श्रेया गुहा ने कार्यकारी प्रबंधक (प्रशासन) और कार्यकारी प्रबंधक (यातायात) को नियमित मॉनिटरिंग और कार्रवाई के निर्देश दिए...
कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक बोले- सफाई भर्ती पर केवल वाल्मीकि समाज का पहला हक, दूसरे समाजों का कोई हक नहीं
सीएमएचओ कार्यालय की कटी बिजली, आवश्यक सेवाएं बाधित
आयुष्मान खुराना ने Paris Olympics में टीम इंडिया के लिए समर्थन की अपील की!
खड़गे-राहुल ने करगिल शहीदों को श्रद्धांजलि की अर्पित
जयपुर रत्न व रत्नाभूषण उद्योग की वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श
Women Asia Cup : भारत, बंगलादेश को 10 विकेट से रौंद कर फाइनल में