मानसून की बारिश का दौर जारी, राजस्थान के 312 बांध हुए ओवरफ्लो

मानसून की बारिश का दौर जारी, राजस्थान के 312 बांध हुए ओवरफ्लो

मानसून की बारिश का दौर लगातार जारी है। इससे प्रदेश के विभिन्न जिलों में छोटे-बड़े बांधों में पानी की लगातार आवक हो रही है।

जयपुर। मानसून की बारिश का दौर लगातार जारी है। इससे प्रदेश के विभिन्न जिलों में छोटे-बड़े बांधों में पानी की लगातार आवक हो रही है। राज्य के छोटे बड़े 312 बांध  ओवरफ्लो हो चुके हैं।

 जल संसाधन विभाग की ओर से शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार ओवरफ्लो होने वाले बांधों में 130 बांध ऐसे हैं, जिनकी पानी भराव क्षमता 4.25 एमसीयूएम से अधिक है, जबकि 182 बांध ऐसे है, जिनकी पानी भराव क्षमता 4.25 एमसीयूएम से कम है। विभाग के अनुसार  ओवरफ्लो होने वाले बांधों में अजमेर जिले के तीन, अलवर के दो, बांसवाड़ा के 8, ब्यावर के तीन, भरतपुर के दो, भीलवाड़ा के सात, बूंदी के 12, चित्तौड़गढ़ के सात, दोसा के दो, धौलपुर के दो, दूदू का एक, डूंगरपुर के सात, जयपुर का एक, जयपुर ग्रामीण का एक, झालावाड़ के छह, करौली के तीन, केकड़ी के सात, कोटा के दो, पाली के 9, प्रतापगढ़ के 8, सलूंबर का एक, सवाई माधोपुर के 8, शाहपुरा के पांच, सिरोही का एक, टोंक से 11 और उदयपुर के पांच शामिल है।

Post Comment

Comment List

Latest News