पीएमएवाई-यू में राजस्थान दूसरे राज्यों से पिछड़ा, एमपी, हरियाणा, बिहार से ज्यादा बेघर आबादी

राजस्थान में बेघर आबादी का आंकड़ा 1. 81 लाख से अधिक हैं

पीएमएवाई-यू में राजस्थान दूसरे राज्यों से पिछड़ा, एमपी, हरियाणा, बिहार से ज्यादा बेघर आबादी

रिपोर्ट के अनुसार 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में बेघर आबादी गुजरात, बिहार, एमपी, हरियाणा जैसे राज्यों से अभी अधिक है अर्थात राजस्थान में बेघर आबादी का आंकड़ा 1. 81 लाख से अधिक हैं।

जयपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (पीएमएवाई-यू) की क्रियान्विति में राजस्थान की प्रोगे्रस दूसरे राज्यों की तुलना में काफी धीमी रही है। योजना के तहत राजस्थान में वर्ष 2023-24 में 47 हजार आवास स्वीकृत किए गए, लेकिन निर्माण केवल 37 हजार आवासों का ही हो सका। केन्द्रीय शहरी कार्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में बेघर आबादी गुजरात, बिहार, एमपी, हरियाणा जैसे राज्यों से अभी अधिक है अर्थात राजस्थान में बेघर आबादी का आंकड़ा 1. 81 लाख से अधिक हैं।

कब शुरू हुई योजना
केन्द्र ने देशभर के शहरी क्षेत्रों में पक्के आवास मुहैया करवाने के लिए 25 जून 2015 को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत देशभर में 2 दिसंबर 2024 तक 118.64 लाख आवास स्वीकृत किए गए हैं। इनमें 114.23 लाख आवासों की नींव रखी जा चुकी है, जबकि 88.32 लाख आवास पूरे हो चुके हैं।

हर साल स्वीकृति आवासों का निर्माण नहीं हो सका
राज्य में पीएमएवाई यू के तहत केन्द्र सरकार की ओर से आवास स्वीकृत किए गए, लेकिन राज्य की संबंधित एजेंसियों की ढिलाई के कारण आवासोंं का निर्माण नहीं हो सका। मौटे तौर पर केन्द्र सरकार ने 2022-23 में 93,943 आवास स्वीकृत किए, लेकिन इनमें से 60,856 आवासों का ही निर्माण हो सका। 2023-24 में 47,019 आवास स्वीकृत किए, लेकिन इनमें से निर्माण 37,016 आवास ही निर्मित हो सके। चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में 37,063 आवासों का निर्माण किया गया है।

केन्द्र से स्वीकृत स्कीमों के तहत आवासों का निर्माण हो रहा है, फिलहाल आवासों के निर्माण में देरी वाली स्थिति नहीं हैं।
प्रदीप गर्ग, परियोजना निदेशक (आवासन), रूडसिको

Read More जिम्मेदारों की लापरवाही, सौन्दर्यीकरण पर लगा ग्रहण, दो माह पूर्व ही करोड़ों रुपए खर्च कर कराई थी शहर में चित्रकारी

Tags: states

Post Comment

Comment List

Latest News

जयपुर से प्रयागराज के लिए इंडिगो की नई फ्लाइट शुरू : महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए होगी बेहद लाभदायक, जानें आने-जाने का समय जयपुर से प्रयागराज के लिए इंडिगो की नई फ्लाइट शुरू : महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए होगी बेहद लाभदायक, जानें आने-जाने का समय
इंडिगो एयरलाइन ने नई फ्लाइट सेवा शुरू कर दी है।
मोदी ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी : स्नान के बाद सूर्य को दिया अर्घ्य, संतों से मुलाकात की संभावना
सरपंच काम की ईच्छा शक्ति दिखाएं, विकास के लिए पैसे की कमी नहीं आएगी : शर्मा
बच्चों को इलाज में मिलेगी राहत : प्रदेशभर में खुलेंगे डायबिटिक मधुहारी क्लिनिक, जेके लोन की कैंसर इकाई आरयूएचएस में होगी शिफ्ट
दिल्ली विधानसभा का चुनाव अच्छाई और बुराई की लड़ाई : यह केवल चुनाव नहीं, धर्म युद्ध, आतिशी बोलीं - आज का दिन परिवार को सम्मानजनक जीवन देने का अवसर 
पूर्ण विद्युतीकरण की राह पर भारतीय रेल
ख्वाजा के दर शान-ओ-शौकत से बसंत पेश, शाही कव्वालों ने निभाई रस्म, अमीर खुसरो के गूंजे कलाम