गणेश जी को सोने का वर्क धारण करवाया, प्रथम पूज्य की सजी 56 भोग की झांकी 

गणेश जी को सोने का वर्क धारण करवाया, प्रथम पूज्य की सजी 56 भोग की झांकी 

छोटी काशी ही नहीं पूरे भारतवर्ष में गणेश चतुर्थी का त्योहार हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है श्रद्धालु मंगला आरती से ही अपने प्रथम पूज्य की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं।

जयपुर। छोटी काशी ही नहीं पूरे भारतवर्ष में गणेश चतुर्थी का त्योहार हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है श्रद्धालु मंगला आरती से ही अपने प्रथम पूज्य की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं।

चांदपोल स्थित पर कोटा गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी का पर्व विशेष योग संयोग में मनाई जा रही है परकोटा गणेश मंदिर के प्रवक्ता अमित शर्मा ने बताया कि गणेश चतुर्थी के मौके पर गणेश जी महाराज का तीर्थ के जल से पंचामृत अभिषेक और फलों के रसों से अभिषेक किया।

अभिषेक के पश्चात् भगवान को सोने के वर्क का चोला धारण करवाया प्रथम पूज्य की फूल बंगला झांकी सजाकर छप्पन भोग की झांकी सजाई गई स्थानीय गायक कलाकारो ने प्रथम पूज्य का भजनों के माध्यम से गुणगान किया। इस मौके पर पूरे मंदिर परिसर को फूलों और बंदरवाल झंडों से सजाया गया। मंदिर में रंग बिरंगी विशेष लाइटिंग की गई।

Post Comment

Comment List

Latest News