मुख्यमंत्री भजनलाल पीडियाट्रिक ब्लॉक और स्पोर्ट्स प्रोजेक्ट का वर्चुअली करेंगे उद्घाटन
ये स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत बनाए गए है
जिला प्रशासन और स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारी कार्यक्रम की तैयारी में जुटे रहे।
अजमेर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 17 सितंबर को स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत जवाहरलाल नेहरू अस्पताल परिसर में बनाए गए पीडियाट्रिक ब्लॉक का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। साथ ही वह पटेल मैदान में तैयार स्पोर्ट्स प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन करेंगे। जिला प्रशासन और स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारी कार्यक्रम की तैयारी में जुटे रहे।
पटेल मैदान में 42.95 करोड रुपए की लागत से स्पोर्ट्स सुविधाएं विकसित की गई है। जहां बने मल्टीलेवल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में कबड्डी, बॉक्सिंग, जूडो, कुश्ती की प्रतियोगिताएं हो सकेगी, साथ यहां जिम भी बनाया गया है। फुटबॉल मैदान विकसित किया गया है। इंटरनेशनल साइज का स्विमिंग पूल तैयार हो चुका है। वॉलीबॉल कोर्ट, एथलेटिक ट्रैक, दो टेनिस कोर्ट, सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट भी यहां बनाया गया है।
इसी तरह जवाहरलाल नेहरू अस्पताल परिसर में बनाए गए पीडियाट्रिक ब्लॉक व मल्टी लेवल पार्किंग के प्रोजेक्ट पर 28.08 करोड रुपए की लागत आई है। पीडियाट्रिक ब्लॉक में 244 पलंग की क्षमता का भवन बनाया गया है। प्रथम तल पर पीआईसीयू 35 पलंग की क्षमता का, तृतीय तल पर एसएनसीयू 70 पलंग की क्षमता का और तृतीय तल पर एनआईसीयू 56 पलंग की क्षमता का है। यहां एक स्ट्रेचर लिफ्ट इंडोर रोगियों के लिए बनाई गई है। पीडियाट्रिक ब्लॉक की मल्टी लेवल पार्किंग में 91 फोर व्हीलर और 592 टू व्हीलर पार्क किए जा सकेंगे।
Comment List