देश की रक्षा में सर्वस्व न्यौछावर करने वाले रणबांकुरों और उनके परिवारों के कल्याणार्थ हरसंभव सहयोग करें : प्रेमसिंह बाजौर
सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर विंटेज जीप रैली निकली, ‘एक दौड़, शूरवीरों के नाम’ आज
सशस्त्र सेना झंडा दिवस-2024 के अवसर पर सैनिक कल्याण विभाग और राजस्थान जीप क्लब के सहयोग से शनिवार को शहर में विंटेज जीप रैली का आयोजन हुआ
जयपुर। सशस्त्र सेना झंडा दिवस-2024 के अवसर पर सैनिक कल्याण विभाग और राजस्थान जीप क्लब के सहयोग से शनिवार को शहर में विंटेज जीप रैली का आयोजन हुआ। राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने अल्बर्ट हाल से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाजौर ने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता, बलिदान के सम्मान का पर्व हैं, जिन्होंने देश की सीमाओं की रक्षा के लिए अपने प्राणों को भी दांव पर लगा दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से देश की युवा पीढ़ी शूरवीरों के अदम्य साहस और सशस्त्र बलों के इतिहास से परिचित होती है।
24 विंटेज जीपों में पूर्व सैनिक, एनसीसी स्वयंसेवक शामिल हुए
सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि करीब 24 विंटेज जीपों में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, एनसीसी स्वयंसेवक व कार्मिक रैली में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले सैनिकों को आर्थिक सहायता जमा कर सकते हैं। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद् के अध्यक्ष मेजर जनरल अनुज माथुर, राजस्थान स्टेट एक्स सर्विसेज लीग के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल एसपीएस कटेवा, सूबेदार अर्जुन सिंह भी शामिल हुए। ‘एक दौड़,शूरवीरों के नाम’ आज : ’द ऑनर रन’ रविवार को सुबह सात बजे रामनिवास बाग से रवाना होगी। सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।
Comment List