टेक्सटाइल सोर्सिंग मीट शुरू, उद्योग राज्य मंत्री केके विश्नोई ने किया उद्घाटन
इस मीट का आयोजन गारमेंट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (GEAR) और सॉटेक्स द्वारा किया गया है।
जयपुर। जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में दो दिवसीय टेक्सटाइल सोर्सिंग मीट शुरू हुई। इसका उद्घाटन उद्योग राज्य मंत्री केके विश्नोई ने किया। इस मीट का आयोजन गारमेंट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (GEAR) और सॉटेक्स द्वारा किया गया है।
GEAR के प्रेसिडेंट जाकिर हुसैन और सॉटेक्स के सीईओ सोनिल जैन ने बताया कि इस वर्ष की थीम "सप्लायर आपके द्वार" है, जो वस्त्र निर्माताओं को एक ही स्थान पर सभी आवश्यक संसाधन प्रदान किया ।जिससे उनका समय और धन दोनों की बचत होगी।
प्रदर्शनी में अत्याधुनिक तकनीक और मशीनों का प्रदर्शन
सॉटेक्स के सीईओ सोनिल जैन ने बताया कि जयपुर में यह पाँचवां शो है, जिसमें देश और विदेश की टेक्सटाइल और गारमेंट सोर्सिंग कंपनियां हिस्सा लेंगी। इसमें नई मशीनें, उपकरण, तकनीक, फैब्रिक और यार्न का प्रदर्शन किया जा रहा है।
राजस्थान की गारमेंट इंडस्ट्री और अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रतिस्पर्धा पर चर्चा
इस टेक्सटाइल सोर्सिंग मीट के दौरान राजस्थान की गारमेंट इंडस्ट्री के विकास, चुनौतियों, और अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रतिस्पर्धा पर मंथन किया जाएगा। विशेषज्ञों के साथ-साथ सरकारी प्रतिनिधि भी इस चर्चा का हिस्सा होंगे। इसके अलावा, राजस्थान के एक्सपोर्टर्स को 2030 में यूरोपियन मार्केट में लागू होने वाले डिजिटल प्रोडक्ट पासपोर्ट (DPP) के प्रति जागरूक भी किया जाएगा।
Comment List