ट्रूडो को झटका, सहयोगी दल एनडीपी शीघ्र लाएगी अविश्वास प्रस्ताव

ट्रूडो सरकार को समर्थन दिया हुआ था

ट्रूडो को झटका, सहयोगी दल एनडीपी शीघ्र लाएगी अविश्वास प्रस्ताव

इस कारण ट्रूडो सत्ता में बने हुए थे। जगमीत सिंह का एलान ऐसे समय आया है जब ट्रूडो के लिए यह सप्ताह पहले ही बहुत बुरा साबित हुआ है।

टोरंटो। विदेशी मोर्चे पर एक के बाद एक संकट से जूझते कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के लिए अब घरेलू राजनीति में भी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। उनकी अल्पमत सरकार को समर्थन देने वाली न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) ने सरकार का आगे साथ देने से इनकार कर दिया है। एनडीपी के नेता जगमीत सिंह ने कहा है कि नए साल में वो प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे। मध्यमार्गी वाम पार्टी एनडीपी अपने साझे राजनीतिक एजेंडे के बदले ट्रूडो की अल्पमत सरकार को समर्थन देती आई है और उसके नेता के ताजा बयान से पार्टी के रुख में बदलाव का संकेत मिलता है।  ट्रूडो पर निशाना साधने वाली तीन पार्टियों में जगमीत सिंह की पार्टी नई है। इसका मतलब है कि अविश्वास प्रस्ताव में ट्रूडो सरकार का बचना मुश्किल है। क्योंकि एनडीपी ने बीते ढाई साल से ट्रूडो सरकार को समर्थन दिया हुआ था। इस कारण ट्रूडो सत्ता में बने हुए थे। जगमीत सिंह का एलान ऐसे समय आया है जब ट्रूडो के लिए यह सप्ताह पहले ही बहुत बुरा साबित हुआ है।

बीते सोमवार को उनकी कैबिनेट के सबसे वरिष्ठ मंत्री के इस्तीफा देने के बाद उनकी खुद की लिबरल पार्टी में ही इस्तीफे की मांग बढ़ने लगी है। उधर अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एलान ने पहले ही ट्रूडो की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जगमीत सिंह ने लिखा, लिबरल दूसरा मौका दिए जाने के लायक नहीं हैं। साथ ही उन्होंने हाउस आॅफ कॉमन्स के अगले सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही है।  भारतीय मूल के जगमीत सिंह की पार्टी ने बीते आम चुनावों में 24 सीटें जीती थीं और वो किंगमेकर की भूमिका में थे। जगमीत सिंह भारत की कई मौकों पर आलोचना करते रहे हैं। 

एक न्यूज चैनल के अनुसार कनाडा का अगला आम चुनाव अगले साल अक्टूबर में या उससे पहले होना है। चूंकि लिबरल पार्टी अल्पमत सरकार की अगुवाई कर रही है इसलिए अगर अविश्वास प्रस्ताव आता है और उसमें सरकार गिर जाती है तो यह चुनाव पहले भी कराया जा सकता है। रूढ़िवादी नेता पिएरे पोलिविएयर ने लगातार कहा है कि वो जल्द से जल्द चुनाव चाहते हैं, जबकि ब्लॉक क्यूबेक्वाइस नेता फ्रांसुआ ब्लैंशेट ने कहा है कि  शुरूआत में चुनाव कराए जाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव जल्द से जल्द लाना चाहिए।

 

Read More रूसी वायुसेना ने 84 यूक्रेनी ड्रोनों को मार गिराया

Tags: trudeau

Post Comment

Comment List

Latest News

आगरा फोर्ट सुपरफास्ट रेल सेवा रहेगी आंशिक रद्द आगरा फोर्ट सुपरफास्ट रेल सेवा रहेगी आंशिक रद्द
हटूंडी-आगरा फोर्ट सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा हटूंडी के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी। यह रेलसेवा हटूंडी-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द...
अमेरिकी नौसेना ने की गलती, फायरिंग में अपने ही विमान को किया ढेर 
पंजाब में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ड्रग तस्करों की 84.52 लाख की संपत्ति जब्त
कांग्रेस ने हीरालाल देवपुरा को अर्पित की पुष्पांजलि 
सहकारिता आंदोलन में जिला सहकारी संघों की महत्वपूर्ण भूमिका : भोमाराम
डोनाल्ड ट्रम्प ने पनामा नहर को अमेरिका के स्वामित्व में वापस करने को लेकर दी धमकी
10 जवानों का हत्यारा नक्सली गिरफ्तार, किया था विस्फोट