संसद में कांग्रेस नेताओं का कृत्य अक्षम्य : शेखावत
किसी भी तरह से स्वीकार नहीं किया जा सकता
हम सब मिलकर ऐसा हादसा दोबारा ना हो, इसके लिए जो भी कदम उठाए जाने हैं, उन सब कदमों पर काम कर रहे हैं।
जयपुर। केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने संसद में दो दिन पहले घटे घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने जो आचरण किया, वो अनवांटेड, अनावश्यक, अप्रत्याशित, अनपेक्षितद्ध है। वो किसी भी तरह से स्वीकार नहीं किया जा सकता। भारत में जब लोकतंत्र 75 वर्ष का हो गया है, तब इस तरह का कृत्य अक्षम्य है। शेखावत शनिवार को मीडिया से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। अजमेर रोड पर भांकरोटा में घटी दुर्घटना पर उन्होंने गहरा दु:ख जताते हुए कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण, दर्दनाक, दु:खद और कभी न भुलाने वाली है। जो पीड़ित हैं, अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं, भगवान उनके दु:खों को दूर करें। उन्हें शीघ्र ही स्वस्थ करें।, जो लोग चले गए हैं, उनके परिजनों को धीरज प्रदान करें। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर ऐसा हादसा दोबारा ना हो, इसके लिए जो भी कदम उठाए जाने हैं, उन सब कदमों पर काम कर रहे हैं।
महाकुंभ में 45 करोड़ लोग आएंगे
अगले माह से प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ मेले को लेकर पूछे सवाल पर शेखावत ने कहा कि प्रयागराज में विश्व का सबसे बड़ा मानवों का एकत्रीकरण होगा। ऐसा अनुमान है कि 45 दिन के महाकुंभ में 45 करोड़ से ज्यादा लोग आएंगे। चीन और भारत को छोड़कर इतनी आबादी दुनिया के किसी देश में नहीं है, जितने लोगों का एकत्रीकरण मेले में होगा। उन्होंने कहा कि महाकुंभ को लेकर उत्तर प्रदेश और भारत सरकार, दोनों मिलकर काम कर रही हैं। देश-विदेश से आने वाले लोग एक भारत, श्रेष्ठ भारत का अनुभव करें, इसके लिए हम सब काम कर रहे हैं।
Comment List