महिलाओं ने घूमर डांस पर दी मनमोहक प्रस्तुति
सिग्नेचर विख्यात नृत्य शैली घूमर डांस प्रस्तुत किया
संस्था सचिव नन्दकिशोर पारीक व समिति अध्यक्ष के.के. पारीक ने बताया कि कार्यक्रम देश के वीर शहीदों और वृद्धजनों की सहायतार्थ आयोजित किया गया है।
जयपुर। रंग कलश संस्था व पारीक महासभा समिति जयपुर की ओर से शनिवार को पारीक कॉलेज स्थित श्रीगोविन्द गार्डन में घूमर डांस फेस्टिवल का आयोजन किया। कार्यक्रम में पहले बॉलीवुड के रंग भी देखने को मिले। जब कलाकारों ने गानों से सराबोर किया। इसके बाद जब हजार महिलाओं ने राजस्थान के सिग्नेचर विख्यात नृत्य शैली घूमर डांस प्रस्तुत किया, तो हर कोई रोमांचित हो गया। संस्था सचिव नन्दकिशोर पारीक व समिति अध्यक्ष के.के. पारीक ने बताया कि कार्यक्रम देश के वीर शहीदों और वृद्धजनों की सहायतार्थ आयोजित किया गया है।
राजस्थान घूमर डांस फेस्टिवल में सह संयोजन एम.एम.डी एक्टिंग एकेडमी के आर्यन और शिवानी ने किया। इस दौरान मुंबई की तृप्ति शाह, के.पी. सक्सेना, डॉ. उषा नायर, सुनीत व प्रीति विनय पुरोहित ने राजस्थानी और बॉलीवुड गानों से दर्शकों का दिल जीता। इस दौरान फैशन शो व अवॉर्ड सेरेमनी में सर्वश्रेष्ठ मिस घूमर और मिसेज घूमर का खिताब दिया गया।
Comment List