पूरे देश में निकाला जाएगा अंबेडकर सम्मान मार्च : वेणुगोपाल
राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेंगे
बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान मोर्चा निकालेंगे और अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए जिला कलेक्टरों के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेंगे।
नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी डॉ भीमराव अंबेडकर के सम्मान में पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित करेगी और पूरे देश में अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला जाएगा। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यहां जारी बयान में कहा कि पार्टी अगले सप्ताह पूरे देश में अंबेडकर सम्मान सप्ताह मनाएगी और 24 दिसंबर को पूरे देश मे मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने कहा गृह मंत्री अमित के इस्तीफे की मांग को लेकर हमारा आंदोलन जारी रहेगा। हम इन मनुस्मृति के उपासकों के खिलाफ डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की विरासत की रक्षा के लिए लड़ेंगे। पार्टी अगला सप्ताह डॉ अंबेडकर सम्मान सप्ताह के रूप में मनाएगी। वेणुगोपाल ने कहा सभी कांग्रेस सांसद, वरिष् नेता और कार्यसमिति के सदस्य 22-23 दिसंबर को देश भर में अपने निर्वाचन क्षेत्रों और जिला मुख्यालयों में प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित करेंगे और 24 दिसंबर को पूरे देश में बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान मोर्चा निकालेंगे और अमित के इस्तीफे की मांग करते हुए जिला कलेक्टरों के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेंगे।
उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ता बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। मार्च की पहली पंक्ति में उनका विशाल चित्र रखेंगे और अपनी प्रमुख मांगों के साथ बड़ी-बड़ी तख्तियां लेकर चलेंगे फिर 26-27 दिसंबर को बेलगांव में एक विस्तारित कांग्रेस कार्यसमिति सत्र होगा और एक मेगा रैली आयोजित की जाएगी , जहाँ डॉ. अंबेडकर और उनके आदर्शों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराएंगे।
Comment List