ऐसे हादसे फिर न हों, सरकार उठाए कठोर कदम: कटारिया

गाड़ी ने एक्सीडेंट किया

ऐसे हादसे फिर न हों, सरकार उठाए कठोर कदम: कटारिया

कानून की लड़ाई जब लड़ेंगे उसमें यह केस बहुत कमजोर होगा। सरकार को भविष्य में इस प्रकार की घटना ना हो, इसका कोई इंतजाम करना चाहिए।

अजमेर। पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने जयपुर-अजमेर मार्ग पर भांकरोटा के समीप शुक्रवार सुबह एलपीजी टैंकर ब्लास्ट की घटना पर दु:ख जताते कहा कि जिस गाड़ी ने एक्सीडेंट किया। उसका परमिट भी नहीं था। ऐसी बिना परमिट वाली गाड़ियों के ड्राइवर एवं खलासी की बजाय मालिकों के खिलाफ सरकार को तुरंत एक्शन लेना चाहिए। शनिवार को लोहागल रोड के समीप एक विवाह समारोह स्थल में अपने एक रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने के लिए राज्यपाल कटारिया ने मीडिया से बात करते कहा कि टैंकर ब्लास्ट की इस घटना से ना केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश के निवासियों को दु:ख हुआ है। इस तरह का हादसा कई वर्षो के बाद सुनने को मिला। जब बिना परमिट की गाड़ियों से हादसे होते हैं तो मरने वालों को किसी प्रकार की सहायता प्रदान करना कानूनन मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार मृतकों के परिजन एवं घायलों की सहायता कर रही है, ये अलग बात है। लेकिन कानून की लड़ाई जब लड़ेंगे उसमें यह केस बहुत कमजोर होगा। सरकार को भविष्य में इस प्रकार की घटना ना हो, इसका कोई इंतजाम करना चाहिए।

हमारा संविधान सर्वोत्तम
कटारिया ने कहा कि भारत का संविधान दुनिया के सभी देशों में सर्वोत्तम है। यदि यह सही नहीं होता तो हमारे देश में हुए 17-18 चुनाव बिना हिंसा के कैसे हो सकते हैं। हमारे देश के संविधान और लोकतंत्र की यही महानता है कि लोकसभा में बहुमत नहीं मिलने पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एक वोट कम पड़ने पर हार जाते और सरकार बनाने से त्यागपत्र देकर शांति से बाहर आ जाते। हमारे संविधान निर्माताओं की समिति ने इस तरीके से संविधान बनाया है कि, दुनिया में भारत के संविधान और लोकतंत्र का चारों तरफ  मान और सम्मान है। छोटी-छोटी बातों को लेकर लोकसभा एवं राज्यसभा में केवल संविधान-संविधान का हल्ला मचाना सही बात नहीं है। देश में कानून एवं उसके प्रावधानों की पालना के लिए आवश्यक होने पर सरकारें उसमें कई बार संशोधन करती हैं। 

 

Tags: kataria

Post Comment

Comment List

Latest News

गैस टैंकर हादसे के आश्रितों के खाते में सहायता राशि हस्तांतरित, जितेन्द्र सोनी ने घायलों के परिजनों से की मुलाकात  गैस टैंकर हादसे के आश्रितों के खाते में सहायता राशि हस्तांतरित, जितेन्द्र सोनी ने घायलों के परिजनों से की मुलाकात 
जिला प्रशासन द्वारा 14 मृतकों में से 9 मृतकों की शिनाख्त किये जाने के पश्चात मृतक आश्रितों के बैंक खातों...
मध्य प्रदेश में चलती बस में लगी भीषण आग, अग्निशमन दल के पहुचंने से पहले बस खाक
पुलिस की कार्रवाई, 9 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
आगरा फोर्ट सुपरफास्ट रेल सेवा रहेगी आंशिक रद्द
अमेरिकी नौसेना ने की गलती, फायरिंग में अपने ही विमान को किया ढेर 
पंजाब में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ड्रग तस्करों की 84.52 लाख की संपत्ति जब्त
कांग्रेस ने हीरालाल देवपुरा को अर्पित की पुष्पांजलि