अलविदा 2024 : रोडवेज में महिला और युवा यात्रियों को मिली राहतें, परिवहन विभाग में वाहन मालिकों को मिले स्मार्ट कार्ड

कई श्रेणियों में रियायतें बढ़ाई गई

अलविदा 2024 : रोडवेज में महिला और युवा यात्रियों को मिली राहतें, परिवहन विभाग में वाहन मालिकों को मिले स्मार्ट कार्ड

सरकार के इन कदमों ने न केवल यात्रियों को राहत पहुंचाई है, बल्कि परिवहन सेवाओं को अधिक कुशल और डिजिटल बनाया है।

जयपुर। परिवहन विभाग और राजस्थान रोडवेज में बीते एक साल में प्रदेश के लोगों के लिए अलग अलग तरह की रियायतें दी गर्इं। परिवहन विभाग ने जहां एक तरफ  यात्री वाहन संचालकों को टैक्स में कई तरह की छूट दी तो वाहन मालिकों को आरसी,ड्राइविंग लाईसेंस में स्मार्ट कार्ड की सौगात दी। वहीं रोडवेज की बसों में बुजुर्ग, महिला, युवा परीक्षार्थियों सहित यात्रियों के लिए कई श्रेणियों में रियायतें बढ़ाई गई। सरकार के इन कदमों ने न केवल यात्रियों को राहत पहुंचाई है, बल्कि परिवहन सेवाओं को अधिक कुशल और डिजिटल बनाया है।

स्मार्ट कार्ड से अपडेट तो फिटनेस जांच का दायरा बढ़ाया
परिवहन विभाग ने पिछले एक सार्ल में आमजन के लिए टैक्स में राहत जैसी कई छूट दी हैं। रजिस्टर्ड वाहन स्क्रैपिंग सेंटर पर एक साल तक स्क्रैप किए जाने पर बकाया टैक्स एकमुश्त जमा कराने पर देय पैनल्टी या ब्याज में छूट की अधिसूचना लागू की गई। एनीव्हेयर फिटनेस सिस्टम लागू करने से वाहन फिटनेस जांच की सुविधा राज्य में किसी भी सेंटर पर संभव है। पीयूसीसी जियोटैगिंग एवं वीडियो के साथ वाहन पोर्टल से शुरू की गई है। वाहनों के रजिस्ट्रेशन से पहले प्रोटोटाइप मंजूरी की बाध्यता समाप्त कर दी गई है। परिवहन विभाग की सबसे बड़ी उपलब्धि रही है एक अप्रैल से आरसी और डीएल स्मार्ट कार्ड के बजाय ई-फॉर्मेट में कर दिया। इस तरह अब ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन आरसी केवल मोबाइल में डिजिटली मिल पा रहे हैं। इससे आमजन के 200 रुपए के स्मार्ट कार्ड की बचत हुई है। मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना में गुड सेमेरिटन को प्रोत्साहन के तहत गोल्डन आॅवर में दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले लोगों को प्रोत्साहन राशि पांच हजार से बढ़ाकर 10 हजार रुपए की गई है। पुराने वाहन को स्क्रैप कराने पर पुराने वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर को नए वाहन पर रखने की सुविधा दी गई है। 28 अगस्त से परिवहन विभाग ने यह नई व्यवस्था लागू की है।

राजस्थान रोडवेज : महिलाओं, परीक्षार्थियों को दी राहतें
राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने भी पिछले 1 साल में यात्रियों के लिए कई राहतें दी हैं। मस्कुलर डिस्ट्रॉफी ग्रसित रोगी के साथ उसके सहयोगी को रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बसों में नि:शुल्क यात्रा सुविधा दी गई है। लोकतंत्र सेनानियों यानी मीसा बंदियों को सितंबर से निरूशुल्क यात्रा सुविधा दी गई है। आठ मार्च को महिला दिवस पर 6.04 लाख महिला यात्रियों को नि:शुल्क यात्रा कराई गई, जबकि रक्षाबंधन के मौके पर 7.47 लाख महिला यात्रियों को नि.शुल्क यात्रा करवाई गई। प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को भी नि:शुल्क यात्रा सुविधा दी जा रही है। अब यह सुविधा परीक्षा से 2 दिन पहले व 2 दिन बाद में राज्य की सीमा में कहीं से भी करने की सुविधा दी गई है।

यात्रियों को बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए नई बसों की खरीद के साथ ही बसों का संचालन किया जा रहा है। सरकार की बजट घोषणाओं को लागू किया जा रहा है। 
- पुरुषोत्तम शर्मा, एमडी रोडवेज

Read More रंगारंग शाम में जेजेएस-इंडियन ज्वैलर डिजाइन अवॉर्ड्स

Tags: Roadways

Post Comment

Comment List

Latest News

डोनाल्ड ट्रम्प ने पनामा नहर को अमेरिका के स्वामित्व में वापस करने को लेकर दी धमकी डोनाल्ड ट्रम्प ने पनामा नहर को अमेरिका के स्वामित्व में वापस करने को लेकर दी धमकी
अमेरिका के लिए एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय संपत्ति माना जाता है। उन्होंने पनामा द्वारा लगाए गए उच्च शुल्क को बेवकूफी भरा...
10 जवानों का हत्यारा नक्सली गिरफ्तार, किया था विस्फोट
रेस्टोरेंट कर्मचारी का अपहरण, मालिक से मांगी 10 लाख की फिरौती
भजनलाल शर्मा ने रिव्यू मीटिंग में कलेक्टरों को दिया 10 दिन का टास्क
पूरे देश में निकाला जाएगा अंबेडकर सम्मान मार्च : वेणुगोपाल 
मनरेगा : मजदूरी देने के मामले में देश में पहले पायदान पर राजस्थान 
हाइब्रिड एन्यूटी मॉडल से डिस्कॉम्स कर पाएंगे बेहतर आर्थिक प्रबंधन : डोगरा