पूर्व कांस्टेबल के पास मिला 300 किलो सोना-चांदी
कई करोड़ रुपए नकद बरामद हो चुके हैं
छापेमारी में लोकायुक्त पुलिस को सौरभ शर्मा के विभिन्न ठिकानों से अब तक करीब 300 किलो सोना-चांदी और कई करोड़ रुपए नकद बरामद हो चुके हैं।
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त पुलिस की छापेमारी ने हर किसी को चौंका दिया है। परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों से इतना अकूत धन और संपत्ति मिली है कि इसे कुबेर का खजाना कहा जा रहा है। छापेमारी में सोना और चांदी किलो में नहीं, बल्कि क्विंटल के हिसाब से बरामद हो रही है। तीन दिनों से जारी इस छापेमारी में लोकायुक्त पुलिस को सौरभ शर्मा के विभिन्न ठिकानों से अब तक करीब 300 किलो सोना-चांदी और कई करोड़ रुपए नकद बरामद हो चुके हैं।
सौरभ के कार्यालय में टाइल्स के नीचे छुपाई गई चांदी और अन्य संपत्तियों की बरामदगी ने जांच दल को भी हैरान कर दिया। अब तक की छापेमारी में 234 किलो चांदी, 52 किलो सोना, पौने तीन करोड़ रुपए कैश, एक लावारिश कार से 10 करोड़ रुपए नकद और कई करोड़ की अचल संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं।
Comment List