प्रचून व्यवसायी ने बेडरूम में लाइसेंसधारी हथियार से गोली मारकर किया सुसाइड

सुसाइड से पहले बनाया वीडियों, परिचितों पर 6.70 करोड़ हड़पने का लगाया आरोप

प्रचून व्यवसायी ने बेडरूम में लाइसेंसधारी हथियार से गोली मारकर किया सुसाइड

परिजनों के अनुसार मनमोहन ने शास्त्री नगर निवासी सत्यार्थी तिवाड़ी के साथ निवेश के लिए 6.70 करोड़ रुपए लगाए थे।

जयपुर। शास्त्री नगर थाना इलाके में स्वर्णकार कॉलोनी में रहने वाले परचूनी व्यवसायी ने बुधवार सुबह बेडरूम में बेड पर बैठकर लाइसेंसधारी हथियार से गोली ली। अचाकन हुए धमाके की आवाज सुनकर परिजने कमरे में गए तो व्यवसायी मनमोहन सोनी (41) घायल अवस्था में मिले। उसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए कांवटिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। सुसाइड से पहले मृतक ने मोबाइल में एक वीडियों बनाया था, जिसमें परिचितों पर 6.70 करोड़ रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाकर कमरे को सील कर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक ने गोली सीने में मारी थी। वह आर-पार होकर बेड की लकड़ी में घुस गई।

परिजनों के अनुसार मनमोहन ने शास्त्री नगर निवासी सत्यार्थी तिवाड़ी के साथ निवेश के लिए 6.70 करोड़ रुपए लगाए थे। कोरोना कॉल में उसने रुपए वापस मांगे तो तिवाड़ी ने देने से मना कर दिया। इस पर मृतक की पत्नी ने साल 2020 में आरोपियों के खिलाफ शास्त्री नगर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। लेकिन सत्यार्थी के पिता के रिटायर्ड पुलिस अफसर होने के कारण एफआईआर लगवा दी। उसके बाद कोर्ट से दुबारा मुकदमा दर्ज करवाया गया। मनमोहन पूर्व में भी दो बार सुसाइड कर प्रयास कर चुके थे।

पुलिस ने बताया कि घर में मनमोहन व उसके छोटे भाई रोहित का परिवार रहता है। मनमोहन के 20 साल का बेटा यश व 16 साल की बेटी ईशिता है। हादसे के समय घर में दोनों भाईयों की पत्रियां, मां व यश मौजूद थे, बच्चे स्कूल गए हुए थे। भाई किसी काम से बाहर गए थे। उसकी पानीपेच तिराहे के पास परचूनी की दुकान है। घटना के समय बेटा यश दुकान पर जाने की तैयारी कर रहा था। सुबह करीब 10.30 बजे धमाके की आवाज सुनकर वह कमरे में गया तो होश उड़ गए। उसके बाद अन्य परिजनों को बुलाकर मनमोहन को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

Tags: Suicide

Post Comment

Comment List

Latest News

न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया
टिम रॉबिन्सन (51) रनों की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद विलियम ओ' रूर्के की धारदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने...
ग्रेटर महापौर ने मानसून पूर्व नालों की सफाई करने के लिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने सिविल सिविल लाइंस स्थित बंगला नंबर 8 में की पूजा अर्चना
मौसम का बिगड़ा मूड, तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत
रोडवेज बेड़े में शामिल होगी 510 नई बसें
तापमान बढ़ा तो पानी घटा, गांव-शहरोँ में टैंकरों से बुझ रही प्यास
श्रीलंका में ट्रक की सेना की कार से टक्कर, एक सैनिक की मौत