कतर के सामने अंतिम 16 में पहुंचने की चुनौती

92 सालों में सिर्फ एक बार मेजबान टीम अगले दौर में नहीं पहुंची, छह बार मेजबान टीम ने जीता है खिताब

कतर के सामने अंतिम 16 में पहुंचने की चुनौती

अब तक खेले गए 21 विश्व कप में अंतिम बार 24 साल पहले 1998 में फ्रांस मेजबान होकर विजेता बना था। तब से अब तक कोई मेजबान देश चैंपियन नहीं बन सका है। इस बार भी ऐसा होने की उम्मीद बेहद कम है।

दोहा। फीफा विश्व कप के 92 साल के इतिहास में अब तक सिर्फ छह मेजबान देश ही विश्व चैंपियन बने हैं, लेकिन ऐसा सिर्फ एक बार हुआ है, जब मेजबान टीम अगले दौर में नहीं पहुंच सकी। अब मेजबान कतर के सामने चुनौती होगी कि वह अंतिम सोलह के दूसरे दौर में जगह बनाए। पहली बार विश्व कप में खेल रहे मेजबान कतर के लिए दूसरे दौर में जगह बनाना बड़ी उपलब्धि होगी। अगर कतर ऐसा नहीं कर पाता है तो दक्षिण अफ्रीका के बाद वह दूसरा मेजबान देश होगा जो पहले दौर की सीमा को नहीं लांघ पाएगा। पहले मैच में इक्वाडोर से 0-2 से हारने के बाद कतर की राह और मुश्किल हो गई है। अब उसे 25 नवंबर को सेनेगल और 29 नवंबर को नीदरलैंड से भिड़ना है। 2010 में मेजबान दक्षिण अफ्रीका दूसरे दौर में जगह नहीं बना पाया था।

आखिरी बार फ्रांस मेजबान रहकर बना चैंपियन
अब तक खेले गए 21 विश्व कप में अंतिम बार 24 साल पहले 1998 में फ्रांस मेजबान होकर विजेता बना था। तब से अब तक कोई मेजबान देश चैंपियन नहीं बन सका है। इस बार भी ऐसा होने की उम्मीद बेहद कम है।

स्वीडन फाइनल में पहुंचने वाला एकमात्र मेजबान
फीफा रैंकिंग में 50वें स्थान पर मौजूद कतर को अपेक्षाकृत आसान ग्रुप मिला है। बावजूद इसके उसके ग्रुप में शामिल तीन अन्य टीमें नीदरलैंड (8), सेनेगल (18) और इक्वाडोर (44) रैंकिंग में उससे ऊपर हैं। विश्व कप के इतिहास में दक्षिण अफ्रीका को छोड़ सभी मेजबान देश पहले दौर से आगे बढ़ने में सफल रहे हैं। स्वीडन एकमात्र ऐसा मेजबान देश है जो फाइनल में पहुंचकर 1958 में ब्राजील से हारा। हालांकि 1950 में मेजबान ब्राजील भी उपविजेता रहा, लेकिन यह विश्व कप ग्रुप स्टेज के आधार पर खेला गया, जहां अंतिम मैच में ब्राजील को उरुग्वे के हाथों 2-1 से हार का सामना कर खिताब गंवाना पड़ा।

Post Comment

Comment List

Latest News

हिन्दू-मुसलमान के आंकड़े जारी करना चुनावी स्टंट, पिछले चुनाव में एनएसएसओ के छुपाए : गहलोत हिन्दू-मुसलमान के आंकड़े जारी करना चुनावी स्टंट, पिछले चुनाव में एनएसएसओ के छुपाए : गहलोत
यह सर्वे बहुत महत्वपूर्ण होता है, जिसके आधार पर  भारत सरकार के सभी विभागों की सीमाएं बनती हैं। ये आंकड़े...
अय्यर के पुराने बयानों को लेकर कांग्रेस पर हमला कर रही है भाजपा, असली मकसद मोदी की गलतियों को छुपाना : खेड़ा
कांग्रेस के समय लिखी गई भ्रष्टाचार और घोटालों की इबारतें :  भजनलाल
सुप्रीम कोर्ट का केजरीवाल को जमानत देना स्वागत योग्य फैसला, सोरेन को भी रखना चाहिए अपना पक्ष : गहलोत
एयर इंडिया ने यूरोपीय देशों में बढ़ाई अपनी सेवाएं, सीधी उड़ानें करेगा शुरू
भाजपा में चुनाव के बाद छुट्टी का माहौल, कार्यालय में राजनीतिक हलचल ना के बराबर
वाहन चोरी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार