होटल और इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबार से जुड़े व्यवसायी पर आयकर छापा
जयपुर सहित कई शहरों में 50 से ज्यादा ठिकानों पर मारे गए छापे
जयपुर। प्रदेश की आयकर विभाग की टीम ने बुधवार सुबह बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नामी कारोबारी समूह के जयपुर सहित देश के अन्य शहरों में 50 से ज्यादा ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा करीब 25 ठिकानों पर कार्रवाई की गई है। इसके अलावा मुम्बई ओर हरिद्वार में भी कार्रवाई की गई है। आयकर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरनानी समूह ओर सहयोगियों पर ये कार्रवाई की गई है। ये समूह होटल और इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबार से जुड़े हैं। जयपुर में सीतापुरा, आदर्शनगर, नेहरू बाज़ार सहित व्यवसायी के आवास और प्रतिष्ठानों पर विभाग की टीमें पहुचीं हैं। इस समूह का टोंक रोड पर रेडिसन ब्लू होटल भी हैं ,आदर्श नगर में है इलेक्ट्रिकल्स का गोदाम, वीटो पावर ब्रांड नाम से इस समूह के बाजार में उत्पाद भी आते हैं। सूत्रों के अनुसार इस समूह का ज्यादातर कारोबार दुबई से होता है। फिलहाल आयकर विभाग की टीमों ने सभी ठिकानों से अहम दस्तावेज जब्त कर लिए हैं, और उनकी छानबीन की जा रही है। इस कार्रवाई में बड़ी काली कमाई का खुलासा हो सकता है।
Comment List