ओमिक्रॉन से लहर की आशंका, फुल वैक्सीनेशन पर चिंता

ओमिक्रॉन से लहर की आशंका, फुल वैक्सीनेशन पर चिंता

60 लाख अब भी वैक्सीन से कर रहे परहेज 52 लाख दूसरी डोज लेने में लापरवाह

 जयपुर। कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है। कोविड प्रोटोकॉल के पालन के साथ कोरोना वैक्सीनेशन से उम्मीद है कि प्रदेश इसका मुकाबला कर ले, लेकिन चिंता यह है कि वैक्सीनेशन शुरू हुए 11 माह बीत चुके हैं, फिर भी 60 लाख लोग ऐसे हैं जो अभी भी वैक्सीन लेने नहीं आ रहे हैं। इन्हें एक भी डोज नहीं लगी है। वहीं 58 लाख लोग दूसरी डोज लेने को लेकर लापरवाह हैं। इन्होंने पहली डोज तो ले ली, लेकिन दूसरी डोज समयावधि होने के बावजूद अभी तक बूस्टर डोज लेने नहीं आ रहे हैं। प्रदेश में 5.15 करोड़ 18 प्लस उम्र की 5.15 करोड़ आबादी में से 3 करोड़ 23 लाख 42 हजार 744 यानी 62.80 फीसदी आबादी दोनों डोज लेकर पूरी तरह से वैक्सीनेट हो चुकी है। पहली डोज लेने वालों की संख्या भी 4 करोड़ 54 लाख 73 हजार 346 यानी 88.29 फीसदी हो चुकी है।

अधेड़-बुजुर्गों को ज्यादा खतरा लेकिन वे लड़ने को तैयार

ओमिक्रॉन वेरिएंट की अब तक के शोध में माइल्ड इंफेक्शन करने वाला वेरिएंट बताया जा रहा है। अधेड़-बुजुर्गों में कम प्रतिरोधक क्षमता के कारण यह बीमार कर अस्पताल पहुंचा सकता है। हालांकि प्रदेश में राहत यह है कि 45 से अधिक उम्र की 1.90 करोड़ आबादी में से 90.13 फीसदी 1 करोड़ 71 लाख 26 हजर 461 लोग पहली डोज और इनमें 1 करोड़ 38 लाख 15 हजार 925 यानी कुल आबादी के 72.17 फीसदी फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं।

आज का कोरोना ट्रेकर

कुल जांचें    33214
संक्रमित    19
पॉजिटिविटी रेट    0.05 फीसदी

सरकार घर पर भी टीके लगाने को तैयार, लेकिन फोन हमें करना होगा
 प्रदेश में 181 पर फोन करके 10 से अधिक लोग होने पर सरकार घर जाकर वैक्सीन लगाने का विकल्प भी लागू कर चुकी है। ताकि प्रदेश जल्द पूरी तरह वैक्सीनेट हो जाए। वैक्सीनेशन के लिए घर-घर जाकर लोगों को प्रोत्साहित करने का काम भी चिकित्सा विभाग की टीम कर रही है। रोजाना 190 के करीब वैक्सीनेशन सेंटर सरकारी स्तर पर संचालित हो रहे हैं, लेकिन कोरोना को हराने की गंभीरता वैक्सीनेट होकर हमें ही दिखानी होगी। वैक्सीनेशन सेंटरों पर अब कुछेक मिनट में ही वैक्सीन डोज लग रही है, क्योंकि बड़ी आबादी वैक्सीनेशन की पहली या दूसरी डोज ले चुकी है। बावजूद इसके लापरवाही तीसरी लहर में भारी पड़ सकती है।

प्रदेश में टीकाकरण की स्थिति
1.22 दिसम्बर को एक दिन में
पहली डोज    54740
दूसरी डोज    206907
अब तक कुल टीकाकरण: आबादी 5.15 करोड
पहली डोज: 4,54,73,346(88.29 फीसदी)
दूसरी डोज: 3,23,42,744(62.80 फीसदी)
3. 18 से 44 वर्ष तक :
कुल आबादी 3.25 करोड़
पहली डोज: 2,70,84,759( 83.33 फीसदी)
दूसरी डोज: 1,73,69,851 (53.44 फीसदी)
4. 45 से अधिक उम्र तक:
कुल आबादी 1.90 करोड़
पहली डोज : 1,71,26,461 (90.13 फीसदी)
दूसरी डोज: 1,38,15,925( 72.71 फीसदी)

Post Comment

Comment List

Latest News

प्रदूषण नियंत्रण जांच केंद्रों को लेकर परिवहन विभाग हुआ सख्त प्रदूषण नियंत्रण जांच केंद्रों को लेकर परिवहन विभाग हुआ सख्त
प्रदेश में बिना गाड़ी लाए प्रदूषण प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं। इनकी जांच को लेकर अब परिवहन विभाग जल्द...
अमिताभ बच्चन को मिला लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार
ऑफिस में घुस महिला कर्मचारी से लूट ले गए 15 लाख रुपए 
आज का 'राशिफल'
देश में चुनावी नवाचार एवं मतदान प्रतिशत
हैदराबाद से भाजपा प्रत्याशी माधवी लता के पास 221 करोड़ रुपए की संपत्ति, ओवैसी से हैं मुकाबला
ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय के 14 वें ज्ञान दीक्षा महोत्सव में किरण बेदी ने छात्राओं को दी उपाधि