बप्पी अपने ससुराल पक्ष को रखते थे लाइमलाइट से दूर

बनीपार्क स्थित हाथी बाबू का मार्ग में था ससुराल

बप्पी अपने ससुराल पक्ष को रखते थे लाइमलाइट से दूर

जयपुर। मशहूर संगीतकार बप्पी दा का जयपुर के बनीपार्क स्थित हाथी बाबू का मार्ग में ससुराल था जहां उनकी पत्नी चित्राणी का जन्म हुआ था। हालांकि उनके जन्म के बाद उनके माता-पिता बंगाल चले गए, लेकिन चित्राणी अपने मौसी व मौसा के साथ जयपुर में लंबे समय तक रहीं। इसके बाद वे भी यहां से चली गईँ। 1977 में उनका और बप्पी दा का विवाह हुआ। बप्पी दा जब भी जयपुर आते थे तो अपने ससुराल जरूर जाते थे। दो साल पहले अजमेर दरगाह जाते समय भी कुछ समय के लिए वह जयपुर में रुके थे। फिल्मकार रमा पांडे कहती है कि बप्पी दा अपने रिश्तेदारों की प्राइवेसी को बहुत महत्व देते थे। वह कभी नहीं चाहते थे कि उनके ससुराल के लोग अनावश्यक मीडिया या सोशल मीडिया की लाइमलाइट में रहें। इसी कारण उन्होंने अपने जयपुर में ससुराल वाली बात कभी भी सार्वजनिक तौर पर नहीं की। मैं और ईला अरुण उनके परिवार के सदस्यों की तरह थे। इसलिए वे हमसे इस बात का जिक्र अक्सर करते थे और कहते थे कि तुम्हारे जयपुर का जंवाई हूं।

Post Comment

Comment List

Latest News