
बिकवाली से शेयर बाजार गिरावट लेकर हुआ बंद
निफ्टी 252.70 अंक गिरकर 16245.35 अंक पर रहा
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध से घरेलू बाजार में बिकवाली से शेयर बाजार गिरावट लेकर बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 768.87 अंक गिरकर 54333.81 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 252.70 अंक गिरकर 16245.35 अंक पर रहा।
मुंबई। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध से घरेलू बाजार में बिकवाली से शेयर बाजार गिरावट लेकर बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 768.87 अंक गिरकर 54333.81 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 252.70 अंक गिरकर 16245.35 अंक पर रहा। छोटी कंपनियों में भी बिकवाली हुयी। बीएसई का मिडकैप 2.36 प्रतिशत टूटकर 22618.58 अंक और स्मॉलकैप 1.64 प्रतिशत गिरकर 26286.66 अंक पर रहा।
बीएसई के सभी समूहों में बिकवाली रही। आईटी में 0.02 प्रतिशत की गिरावट रही। बीएसई में 3457 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिसमें से 2126 गिरावट और 1228 बढ़त में रहे, जबकि 103 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
Post Comment
Latest News

Comment List