राजस्थान में पहली बार दूरबीन(लेप्रोस्कोपी) के द्वारा निकाला गया डोनर का लीवर

डोनर को पांचवे दिन अस्पताल से छुट्टी मिली

राजस्थान में पहली बार दूरबीन(लेप्रोस्कोपी) के द्वारा निकाला गया डोनर का लीवर

जयपुर निवासी विजय को लीवर में सिरोसिस नाम की बीमारी थी जिसका इलाज लीवर ट्रांसप्लाट था। चिक्त्तिसकों के समझाने पर उनकी बेटी लीवर डोनेट करने को राजी हो गई, पर इसमें एक समस्या थी।

जयपुर। राजस्थान में पहली बार निजी हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा लीवर डोनर का लिवर दूरबीन (लेप्रोस्कोपी) से निकाला गया।

जयपुर निवासी विजय को लीवर में सिरोसिस नाम की बीमारी थी जिसका इलाज लीवर ट्रांसप्लाट था। चिक्त्तिसकों के समझाने पर उनकी बेटी लीवर डोनेट करने को राजी हो गई, पर इसमें एक समस्या थी। उनकी बेटी ऑपरेशन के दौरान लगने वाले बड़े चीरे औन उसके कारण बाद में होने वाले दर्द को लेकर आशंकित थी। साथ ही में चीरे के कारण शरीर में दिखने वाले निशान को लेकर भी चिंतित थी। ऐसे में दुर्लभजी अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा डोनर के ऑपरेशन दूरबीन से करने का निर्णय लिया गया।

संतोकबा अस्पताल के गैस्ट्रो सर्जन डॉ. प्रकाश भोजवानी ने बताया कि यह एक काफी जटिल ऑपरेशन था और पूरे भारत में अभी तक कुछ ही सेंटर्स पर ऐसे ऑपरेशन का अंजाम दिया गया है और राजस्थान में कभी भी इतना जटिल ऑपरेशन दूरबीन से नहीं किया गया है। इस ऑपरेशन को दूरबीन से करने में बहुत ही ज्यादा अनुभव और स्किल की ज़रूरत होती है और ऑपरेशन में अत्याधुनिक उपकरणों और कैमरों की जरूरत पड़ती है। ऑपरेशन तकरीबन 8 घंटे तक चला और करीब 15 शल्य चिकित्सकों और एनेथेटिस की टीम ने इस में अपना सहयो दिया। डोनर के आधे लिवर को दूरबीन द्वारा अलग किया गया तथा शरीर के बाहर निकाला गया। डोनर लीवर को बाद में उनके पिता में प्रत्यारोपित किया गया जिसने उनके शरीर में सुचारू रूप से काम किया। ऑपरेशन के बाद डोनर को पांचवे दिन अस्पताल से छुट्टी मिल गई।

Post Comment

Comment List

Latest News

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 11 हजार नामांकन पत्र दाखिल  महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 11 हजार नामांकन पत्र दाखिल 
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने बताया कि राज्य विधानसभा के 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए लगभग 11...
हेमसिंह शेखावत ने की यंग ब्रिगेड सेवादल के जिलाध्यक्षों की घोषणा 
शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, 426.85 अंक गिरा सेंसेक्स  
भजनलाल शर्मा ने मोदी से की मुलाकात, दीपवली की दी शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में की एक युवक की हत्या
प्रदेश में एक नंवबर का अवकाश घोषित
उत्कल साहू ने दीपावली की दी शुभकामनाएं, प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध