दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात रहेगा प्रभावित

नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है

दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात रहेगा प्रभावित

पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मण्डल पर बीना-कोटा रेलखण्ड के और, रेहटवास, पिपरई गांव, बांरा, सुंडलक, बिजोरा स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है।

जयपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मण्डल पर बीना-कोटा रेलखण्ड के और, रेहटवास, पिपरई गांव, बांरा, सुंडलक, बिजोरा स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। इसके कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण विशाखापट्नम-भगत की कोठी रेलसेवा 10 मार्च को परिवर्तित मार्ग वाया बीना मलखेड़ी-निश्सातपुरा-संत हिरदारामनगर-नागदा-कोटा होकर, भगत की कोठी-विशाखापट्नम रेलसेवा 12 मार्च को परिवर्तित मार्ग वाया कोटा-नागदा- संत हिरदारामनगर-निशातपुरा-बीना- बीना मलखेड़ी होकर, कोलकाता- मदार जंक्शन रेलसेवा 10 मार्च को परिवर्तित मार्ग वाया बीना मलखेड़ी-बीना-निशातपुरा-संत हिरदारामनगर- नागदा-कोटा होकर, भागलपुर-अजमेर रेलसेवा 10 मार्च को परिवर्तित मार्ग वाया बीना मलखेड़ी-बीना-निशातपुरा-संत हिरदारामनगर-नागदा-कोटा होकर, अजमेर-भागलपुर रेलसेवा 12 मार्च को परिवर्तित मार्ग वाया कोटा-नागदा-संत हिरदारामनगर- निशांतपुरा-बीना-बीना मलखेड़ी होकर, वाया कोटा-नागदा-संत हिरदारामनगर-निशातपुरा-बीना-बीना मलखेड़ी होकर, , दुर्ग-अजमेर रेलसेवा 13 मार्च को परिवर्तित मार्ग वाया बीना मलखेड़ी-बीना-निशातपुरा-संत हिरदारामनगर-नागदा-कोटा होकर, बीकानेर-पुरी रेलसेवा 13 मार्च को परिवर्तित मार्ग वाया कोटा- नागदा-संत हिरदारामनगर -निशातपुरा-बीना-बीना मलखेड़ी होकर संचालित होगी।

Post Comment

Comment List

Latest News