दिल्ली में राजस्थान भाजपा सांसदों की बैठक, सीएम भजनलाल शर्मा भी पहुंचे
राजस्थान की सभी 25 सीटों को फिर से जीतने की रणनीति
लोकसभा चुनाव की तैयारी के तहत राजस्थान में सभी 25 सीटों को फिर से जीतने की रणनीति भारतीय जनता पार्टी बना रही है।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तैयारी के तहत राजस्थान में सभी 25 सीटों को फिर से जीतने की रणनीति भारतीय जनता पार्टी बना रही है। इसके चलते पार्टी ने बुधवार को दिल्ली में राजस्थान के सभी सांसदों की बैठक बुलाई है। जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और चित्तौड़गढ़ के सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित सभी पार्टी के 24 सांसद मौजूद है। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की पार्टी की रणनीति और सांसदों के योगदान को लेकर फैसले हो सकते हैं।
बैठक में राजस्थान के सभी राज्यसभा-लोकसभा सांसद और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मौजूद रहे। इसके अलावा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सांसद नरेंद्र खीचड़, मनोज राजोरिया,निहालचंद, रामचरण बोहरा, कैलाश चौधरी, घनश्याम तिवाड़ी,स्वामी सुमेधानंद, राहुल कस्वां, भागीरथ चौधरी, सुखबीर सिंह जौनापुरिया,राजेंद्र गहलोत, जसकौर मीणा, रंजीता कोली भी मंत्रणा में मौजूद रही।
Comment List