कोचिंग छात्रों की आत्महत्या के मामलों में प्रशासन की कार्रवाई, हॉस्टल को किया सीज

कोचिंग छात्रों की आत्महत्या के मामलों में प्रशासन की कार्रवाई, हॉस्टल को किया सीज

कोचिंग छात्र चौधरी महावीर नगर क्षेत्र के जिस हॉस्टल में पिछले काफी समय से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) में प्रवेश की तैयारी कर रहा था, उसके उस कक्ष की छत के पंखे के साथ एंटी हैंगिंग डिवाइस तक नहीं लगा हुआ था।

कोटा। राजस्थान के कोटा में कोचिंग छात्रों के आत्महत्या करने के मामले में जिला प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने पर एक और हॉस्टल को सीज कर दिया है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) का परिणाम आने के तत्काल बाद मूल रूप से छत्तीसगढ़ प्रांत के सूरजपुर से कोटा आकर कोचिंग ले रहे छात्र शुभ कुमार चौधरी (18) के आत्महत्या करने के मामले में उस हॉस्टल संचालक की न केवल लापरवाही बल्कि नियमों को तोड़कर हॉस्टल का संचालन करने की बात स्पष्ट रूप से सामने आई है, जहां यह कोचिंग छात्र रह रहा था।   

पुलिस की शुरुआती जांच में ही यह तथ्य सामने आया है कि कोचिंग छात्र चौधरी महावीर नगर क्षेत्र के जिस हॉस्टल में पिछले काफी समय से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) में प्रवेश की तैयारी कर रहा था, उसके उस कक्ष की छत के पंखे के साथ एंटी हैंगिंग डिवाइस तक नहीं लगा हुआ था। पिछले साल शहर में कोचिंग छात्रों के आत्महत्या करने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने विधिवत रूप से होस्टल, पेइंग गेस्ट (पीजी) संचालकों को जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक में लिखित रूप से यह निर्देश दिया था कि हर हॉस्टल, पेइंग गेस्ट (पीजी) में उन सभी कक्षों की छत पर पंखों के साथ एंटी हैंगिग डिवाइस लगायी जाए।

जिला मजिस्ट्रेट डॉ. रवीन्द्र गोस्वामी ने बताया कि 13 फरवरी को उक्त हॉस्टल में एक छात्र द्वारा कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस की जांच रिपोर्ट के आधार पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने हास्टल को सीज करने के आदेश जारी किये गये हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी
रोडवेज चेयरमैन श्रेया गुहा ने कार्यकारी प्रबंधक (प्रशासन) और कार्यकारी प्रबंधक (यातायात) को नियमित मॉनिटरिंग और कार्रवाई के निर्देश दिए...
कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक बोले- सफाई भर्ती पर केवल वाल्मीकि समाज का पहला हक, दूसरे समाजों का कोई हक नहीं
सीएमएचओ कार्यालय की कटी बिजली, आवश्यक सेवाएं बाधित
आयुष्मान खुराना ने Paris Olympics में टीम इंडिया के लिए समर्थन की अपील की!
खड़गे-राहुल ने करगिल शहीदों को श्रद्धांजलि की अर्पित
जयपुर रत्न व रत्नाभूषण उद्योग की वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श
Women Asia Cup : भारत, बंगलादेश को 10 विकेट से रौंद कर फाइनल में