आरयू में दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस का सफल आयोजन

आरयू में दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस का सफल आयोजन

राजस्थान विश्वविद्यालय  के वनस्पति विज्ञान विभाग में दो दिवसीय कांफ्रेंस का आज शनिवार को समापन समारोह आयोजित किया जा रहा है।

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में दो दिवसीय कांफ्रेंस का आज शनिवार को समापन समारोह आयोजित किया जा रहा है। इसमें तकनीक सत्र की अध्यक्षता प्रोफेसर सीमा श्रीवास्तव एव प्रोफेसर पी सी माली के सानिध्य में पर्यावरण कारक, सेकेंडरी मेटाबॉलिट्स , ड्रग्स के मुख्य कारकों जैसे उत्पादन, सीड क़्वालिटी कण्ट्रोल को बताया गया, जिसके अंतर्गत स्वास्थय पर पड़ने वाले असर जैसे कैंसर, पोषण न्यूनता अदि पर विस्तृत मंथन किया गया। इस सत्र के मुख्य विषय विशेषज्ञ प्रोफेसर कांबले, डॉक्टर तिवाड़ी (सेंट्रल यूनिवर्सिटी अजमेर), डाक्टर नीतू विजय (ICMR) और प्रोफेसर भरत सिंह(एमिटी यूनिवर्सिटी,जयपुर) रहे।

पोस्टर प्रेजेंटेशन सत्र में शोधार्थियों द्वारा रचनात्मक आयाम अपनाते हुए अनुसंधानों को पोस्टर के माध्यम से विश्लेषण प्रस्तुत किया गया। जिसमें प्रोफेसर सोमना दत्ता एवम प्रोफेसर नूपुर माथुर के विशेष विशेज्ञता का मार्गदर्शन शामिल रहा। 

दो दिवसीय कांफ्रेंस का समापन समारोह प्रोफेसर त्रिभुवन सिंह के मुख्य आथित्य में हुआ, जिसमें आनंद स्वरुप अग्निहोत्री एवम डॉक्टर सुधाकर मिश्रा विशेष अतिथि रहे। जिन्होंने औषधीय पादपों की विशिष्ट उपयोगों के बारे में उल्लेख किया गया। कांफ्रेंस संयोजक प्रोफेसर रेखा विजयवर्गीय ने प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया तथा  विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रामअवतार शर्मा ने  सभी शोध कार्यों , परिणामों का समेकित  सार व्यक्त करते हुए कांफ्रेंस से जुड़े (प्रत्यक्ष एवम अप्रत्यक्ष ) सभी लोगों , संस्थाओं एवम प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुआ उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Post Comment

Comment List

Latest News

इराक में एक गैस क्षेत्र पर ड्रोन हमला, 4 लोगों की मौत इराक में एक गैस क्षेत्र पर ड्रोन हमला, 4 लोगों की मौत
हमले का  निशाना बना खोर मोर गैस क्षेत्र, सुलेमानी प्रांत में स्थित है और संयुक्त अरब अमीरात स्थित ऊर्जा कंपनी...
टोयोटा फॉर्च्यूनर का लीडर एडिशन लाँच
रैंकिंग सही करने के प्रयास, 15 वार्डों में शुरू किया पायलट प्रोजेक्ट
प्रत्याशियों ने पीसीसी को अवगत कराया, कांग्रेस को एक दर्जन से अधिक सीटों पर भीतरघात का खतरा
बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या के खिलाफ चुनाव आयोग का एक्शन, केस दर्ज
दूदू जिला कलेक्टर एवं पटवारी के विरुद्ध एसीबी ने की छापेमारी
गाजा में फिलीस्तीनियों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 34,356 हुआ