आरयू के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों ने चुना गलत विषय

आरयू के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों ने चुना गलत विषय

अब विवि प्रशासन ने गलत चयनित किए विषयों में सुधार करने का 22 अप्रैल तक दिया विशेष अवसर

 जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए स्वयंपाठी परीक्षार्थियों ने स्नातक प्रथम वर्ष सेमेस्टर में ऐसे विषयों का चयन अपने परीक्षा फॉर्म में कर दिया है, जो उनके लिए मान्य नही हैं। ऐसे परीक्षार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा सूचित किया गया है, कि वे उपरोक्त विषयों को परिवर्तित किए जाने के लिए अपना प्रार्थना पत्र 22 अप्रैल, 2024 तक विश्वविद्यालय परीक्षा अनुभाग में प्रस्तुत कर दें, अन्यथा विश्वविद्यालय द्वारा अपने स्तर पर ही इन प्रश्न पत्रों को परिवर्तित कर दिया जाएगा। विश्वविद्यालय की सूचना के आधार पर विषय परिवर्तन के लिए यदि स्वयंपाठी परीक्षार्थी द्वारा निर्धारित अवधि तक आवेदन प्रस्तुत नही किया जाता है तो विश्वविद्यालय अपने स्तर पर ही स्वंयपाठी परीक्षार्थियों के लिए मान्य सभी प्रश्न पत्रों में से किन्ही दो प्रश्न पत्रों में परिवर्तित कर देगा।

इनका भी रखना होगा ध्यान
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. राकेश राव ने इस संबंध में स्पष्ट किया है, कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत स्वयंपाठी परीक्षार्थियों द्वारा स्नातक प्रथम सेमेस्टर 2023-24 के आवेदन करते समय स्किल एनहेन्समेंट कोर्स के विभिन्न प्रश्न पत्रों में एसईसी-005 इफक्टिव कम्यूनिकेशन स्कील व एसईसी-006 लर्निंग लाइफ स्किल्स विषयों का चयन कर लिया गया था, यह प्रश्न पत्र स्वयंपाठी विद्यार्थियों के लिए मान्य नही हैं, इस कारण इन प्रष्नपत्रों को परिवर्तित करने के लिए 22 अप्रैल तक परीक्षार्थी को आवेदन करना होगा।

स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए स्किल एनहैसमेंट के प्रश्न पत्र
एसईसी-001: कंप्यूटर फंडामेंटल
एसईसी-004: बिजनेस कम्यूनिकेशन कौशल
एसईसी-007: तार्किक और आलोचनात्मक सोच
एसईसी-008: मात्रात्मक योग्यता-डेटा व्याख्या
एसईसी -009: सभी के लिए वित्त
एसईसी-010: पर्यटन अवधारणाओं का मूल
एसईसी -011: डेटा साक्षरता
एसईसी -014: अनुवाद कौशल 
एसईसी-015: प्रभावी हिन्दी लेखन 
एसईसी-018: केंद्रीय बजट और आर्थिक सर्वेक्षण को समझना
 सईसी-019: सर्वेक्षण पद्धति।

Post Comment

Comment List

Latest News