लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 2 करोड़ 54 लाख मतदाता करेंगे मतदान

एकीकृत मतदाता सूचियों के प्रकाशन की जानकारी दी

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 2 करोड़ 54 लाख मतदाता करेंगे मतदान

शासन सचिवालय में बैठक आयोजित कर उन्हें लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण से संबंधित लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों की एकीकृत मतदाता सूचियों के प्रकाशन की जानकारी दी। 

जयपुर। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण में दो करोड़ 54 लाख लोग अपने मतों का प्रयोग करेंगे। राज्य निर्वाचन विभाग ने पहले चरण में जिन 12 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा, उनके लिए मतदाता सूचियां प्रकाशित कर दी हैं। ये सूचियां विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं। इन मतदाता सूचियों में कुल दो करोड़ 54 लाख 29 हजार 610 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें एक लाख 14 हजार 69 सर्विस वोटर हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ शासन सचिवालय में बैठक आयोजित कर उन्हें लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण से संबंधित लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों की एकीकृत मतदाता सूचियों के प्रकाशन की जानकारी दी। 

गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए प्रकाशित इन मतदाता सूचियों के अनुसार सामान्य मतदाताओं की कुल संख्या दो करोड़ 53 लाख 15 हजार 541 हैं। इनमें एक करोड़ 32 लाख 89 हजार 538 पुरुष और एक करोड़ 20 लाख 25 हजार 699 महिला एवं 304 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि इस चुनाव में 18-19 वर्ष उम्र के सात लाख 98 हजार 520 नव मतदाता लोकसभा चुनाव में पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन 12 संसदीय क्षेत्रों में कुल दो लाख 51 हजार 250 दिव्यांग मतदाता हैं। 

सबसे अधिक और कम मतदाता
गुप्ता ने बताया कि प्रथम चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक मतदाता  22 लाख 87 हजार 350 जयपुर में हैं।  दौसा में सबसे कम 18 लाख 99 हजार 304 वोटर हैं। 100 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के सबसे अधिक संख्या एक हजार 802 झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र में है। उन्होंने बताया कि 13 बुजुर्ग मतदाताओं की उम्र 120 वर्ष से अधिक है।

पांच साल में साढ़े 22 लाख मतदाता बढ़े
गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2024 में इन 12 लोकसभा क्षेत्रों में पांच वर्ष पहले 2019 में चुनाव के दौरान कुल 2 करोड़ 31 लाख 79 हजार 625 मतदाता थे। अब इन क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या में लगभग 22 लाख 50 हजार की वृद्धि हो गई है। 

Read More गहलोत सरकार में ओएसडी के बयान के बाद गरमाया फोन टैपिंग मामला: मोदी, भजनलाल ने उठाया मुद्दा, अब राठौड़ ने जांच कर दोषियों  कार्रवाई की मांग की

 

Read More मौसम का बिगड़ा मूड, तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत

Tags: election

Post Comment

Comment List

Latest News

प्रत्याशियों ने पीसीसी को अवगत कराया, कांग्रेस को एक दर्जन से अधिक सीटों पर भीतरघात का खतरा प्रत्याशियों ने पीसीसी को अवगत कराया, कांग्रेस को एक दर्जन से अधिक सीटों पर भीतरघात का खतरा
परिणाम आने के बाद जीत-हार की समीक्षा में ऐसे मामलों पर संज्ञान लिया जाएगा। पीसीसी वॉर रूम में चलाए गए...
बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या के खिलाफ चुनाव आयोग का एक्शन, केस दर्ज
दूदू जिला कलेक्टर एवं पटवारी के विरुद्ध एसीबी ने की छापेमारी
गाजा में फिलीस्तीनियों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 34,356 हुआ
अपहरण और लूटपाट करने वाले 6 इंजीनियरिंग छात्र गिरफ्तार
चाबहार पोर्ट : भारत को 20 साल बाद मिली बड़ी सफलता
विरासत टैक्स एवं निजी सम्पत्ति सर्वे पर विवाद