राजस्थान में 12 सीटों पर 57.26 फीसदी मतदान 

नोखा विधानसभा में 40.27 फीसदी हुआ

राजस्थान में 12 सीटों पर 57.26 फीसदी मतदान 

अलवर के राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ में 55.01, नागौर के जायल में 54.87 प्रतिशत मतदान हुआ। 

जयपुर। लोकसभा के लिए प्रदेश में पहले चरण में 12 संसदीय क्षेत्रों की 96 विधानसभा क्षेत्रों में 57.26 प्रतिशत मतदान हुआ है। चुनाव में सबसे ज्यादा मतदान जयपुर की किशनपोल में 68.72 और सबसे कम बीकानेर की नोखा विधानसभा में 40.27 फीसदी हुआ। राज्य निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार किशनपोल विधानसभा में 68.72 फीसदी मतदान हुआ है। चूरू के तारा नगर में 68.52, नोहर में 68.44, जयपुर के हवामहल में 68.19, गंगानगर के रायसिंहनगर में 67.27, बीकानेर के अनुपगढ़ में 67.10, गंगानगर के शार्दूलशहर में 67, पीलीबंगा में 67, करणपुर में 66.45, चूरू के भादरा में 65.63, गंगानगर के सांगरिया में 65.09, चूरू में 64.80, गंगानगर में 64.72, चूरू के शादुलपुर में 64.70, गंगानगर के सूरतगढ़ में 64.50, अलवर के किशनगढ़ बास में 64.30, जयपुर के आदर्शनगर में 63.66, बीकानेर के बीकानेर वेस्ट में 63.51, गंगानगर के हनुमानगढ़ में 63.26, जयपुर के सिविल लाइन में 63.20, सीकर में 63.10, जयपुर के मालवीय नगर में 62.93, भरतपुर के कामां में 62.85, सीकर के दूध में 62.50, अलवर के रामगढ़ में 62.38, जयपुर के विद्याधर नगर में 61.56 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं बीकानेर के बीकानेर ईस्ट में 61.40, अलवर के तिजारा में 61.40, सीकर के दंतारामगढ़ में 60.84, दौसा के बस्सी में 60.57, नागौर में 60.50, जयपुर के बगरू में 60.01, नागौर के मकराना में 59.91, अलवर अर्बन में 59.80, दौसा में 59.68, जयपुर ग्रामीण के झोटवाड़ा में 59.59, सीकर के चौमूं में 59.50, फुलेरा में 59.24, आमेर में 59.20, जयपुर के सांगानेर में 59.15, अलवर के बहरोड़ में 59.15, भरतपुर के नागर में 58.85, चूरू के रतनगढ़ में 58.70, दौसा के बांदीकुई में 58.60, नागौर के खिनवासर में 58.50, नागौर के नावां में 58.34, चूरू के सुजानगढ़ में 58.31, सीकर के लक्ष्मणगढ़ में 58.23, अलवर ग्रामीण में 58.04, मुण्डावर में 58.001, शाहपुरा में 57.99, बीकानेर की खाजूवाला में 57.59, जमवारामढ़ में 57.32, झुंझूनू में 57.28, चूरू के सरदारशहर में 56.25, नागौर के डीडवाना में 55.54, करौली-धौलपुर के धौलपुर में 55.41, झुंझूनूं के उदयपुरवाटी में 55.28, सीकर के खंडेला में 55.12, अलवर के राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ में 55.01, नागौर के जायल में 54.87 प्रतिशत मतदान हुआ। 

यहां भी हुआ मतदान 
भरतपुर के कठूंबर में 54.71, नागौर के परबतसर में 54.58, चाकसू में 54.47, दौसा के सिकराय में 54.41, झुंझूनूं के मंडावा में 54.06, विराटनगर में 53.93, नागौर के लाडंनू में 53.45, करौली-धौलपुर के राजाखेड़ा में 53.25, कोटपूतली में 51.10, भरतपुर में 52.45, झुंझूनूं के फतेहपुर में 52.02, दौसा के महुंवा में 51.91, झुंझूनूं के नवलगढ़ में 51.44, बाड़ी में 51.25, लालसौट में 51.15, दौसा के थानागाजी में 50.91, झुंझूनूं के सूरजगढ़ में 50.50, बीकानेर के लूणकरणसर में 50.10, बसेड़ी में 50.10, भरतपुर के वेरी में 50.01, हिंडौन में 50.00, नदबई में 49.75, पिलानी में 49.11, बानसूर में 49.10, बीकानेर के डूंगरगढ़ में 48.98, श्रीमाधोपुर में 48.54, खेतड़ी में 48.03, भरतपुर के डीग कुम्हेर में 47.90, कारौली में 47.21, टोडाभीम में 46.30, बीकानेर के कोलायत में 46.20, बयाना में 45.98, सपोटरा में 43.20 और बीकानेर के नोखा में 40.27 प्रतिशत मतदान हुआ। 

 

Tags: election

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप
कांग्रेस ने दिल्ली में आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल का पूर्व में साथ देकर गलती की, जिसका खामयाजा पार्टी को...
कांग्रेस कमेटियों में बढ़ेगी पदाधिकारियों की संख्या, जिलाध्यक्षों से मांगे जाएंगे प्रस्ताव
डीएलबी निदेशालय के बाहर भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे लोग, अधिकारियों पर लगाया आरोप
राजस्थान हाईकोर्ट को मिलने वाले हैं 3 न्यायाधीश
विदेशी ताकतों के इशारे पर भारत को तोड़ने वाले नक्शे लाई है कांग्रेस : सुधांशु 
इतिहास से वर्तमान तक युवा ऊर्जा ने देश की प्रगति में निभाई बड़ी भूमिका : मोदी
लिफ्टिंग मशीन से हर महीने बचा रहे 100 गौवंश की जान