म्यांमार में सैन्य शासन विरोधी गुटों ने बड़े पैमाने पर किए ड्रोन हमले

तेजी से प्रभावी विरोध बढ़ा रहे हैं

 म्यांमार में सैन्य शासन विरोधी गुटों ने बड़े पैमाने पर किए ड्रोन हमले

सुबह का हमला विरोधी समूहों की एक और साहसिक घुसपै का प्रतीक है, जो जुंटा पर तेजी से प्रभावी विरोध बढ़ा रहे हैं।

नेप्यीतॉ। म्यांमार में सैन्य शासन जुंटा के विरोधी गुटों ने राजधानी नेप्यीताव में बड़े पैमाने पर ड्रोन हमले का आदेश दिया है। नेशनल यूनिटी गवर्नमेंट (एनयूजी) ने बताया कि उसके आदेश पर विस्फोटकों से लैस 29 ड्रोनों ने हवाई अड्डे, वायु सेना अड्डे और सैन्य मुख्यालय को निशाना बनाया। सेना ने बताया कि उन्होंने सात ड्रोन मार गिराये, जिनमें से एक हवाईअड्डे के रनवे पर फट गया। अधिकारियों ने बताया कि हमलों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एनयूजी पहले आंग सान सू की के नेतृत्व वाली निर्वाचित नागरिक सरकार का प्रतिनिधित्व करती थी। उस समय से यह और अन्य विपक्षी समूह जुंटा शासन से लड़ रहे हैं तथा उन्होंने देश के बड़े हिस्से को सेना से छीनना शुरू कर दिया है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार देश में तीन साल से जारी गृह युद्ध में हजारों लोग मारे गए। लगभग 26 लाख लोग विस्थापित हुए हैं। राजधानी पर सुबह का हमला विरोधी समूहों की एक और साहसिक घुसपै का प्रतीक है, जो जुंटा पर तेजी से प्रभावी विरोध बढ़ा रहे हैं।

एनयूजी के प्रतिनिधियों ने बताया कि उन्होंने इस अभियान को अंजाम देने के लिए कई रक्षा समूहों के साथ योजना और रणनीति बनायी है। एनयूजी के उप सचिव एम एम स्वे ने बताया कि नेप्यीतॉ के खिलाफ एक साथ सैन्य मुख्यालय और अलार हवाई अड्डे को निशाना बनाते हुए सिलसिलेवार ड्रोन अभियान को अंजाम दिया गया। एनयूजी, जो खुद को म्यांमार की निर्वासित सरकार कहती है, ने इस साल की शुरुआत में दावा किया था कि देश का 60 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र अब सेना के विरोधी गुटों के नियंत्रण में है। हमले से पहले सैन्य शासन को सबसे गंभीर हमलों का सामना करना पड़ा था। विद्रोहियों के गठबंधन ने भारत और चीन की सीमा पर दर्जनों सैन्य चौकियों पर कब्जा कर लिया। जुंटा से बंगलादेश और भारतीय सीमाओं पर उसके क्षेत्र का बड़ा हिस्सा भी छीन लिया गया है। भीषण लड़ाई की वजह से जुंटा ने फरवरी में अनिवार्य भर्ती प्रक्रिया शुरू की, जहां 18 से 35 वर्ष की आयु के पुरुषों और 18 से 27 वर्ष की आयु की महिलाओं को भर्ती होने के लिए मजबूर किया गया।

 

Tags: attack

Post Comment

Comment List

Latest News

गर्मियों में 150 मिलियन यूनिट बढ़ता है सोलर एनर्जी उत्पादन, नए प्लांट लगाएगी सरकार गर्मियों में 150 मिलियन यूनिट बढ़ता है सोलर एनर्जी उत्पादन, नए प्लांट लगाएगी सरकार
प्रदेश में गर्मियों में बिजली संकट शुरू होते ही राज्य सरकार ने सोलर एनर्जी उत्पादन पर अपना फोकस तेज कर...
शुद्ध सोना 150 रुपए सस्ता, चांदी स्थिर
पंचायत चुनावों से पहले नए जिलों में प्रमुख-प्रधान के रिकॉर्ड का आंकलन शुरू
कई सीटों पर कांग्रेस विधायकों की परीक्षा, छह सीटों के परिणाम से पायलट की साख जुड़ी
एलन कोचिंग छात्र आत्महत्या मामला - पिता व दादा बोले: कोचिंग संस्थान ने किया गुमराह, वसूली पूरी फीस फिर भी नहीं मिली सुविधाएं
बिना फायर एनओसी मैरिज गार्डनों में गूंज रहीं शहनाइयां
Stock Market : ब्याज दर में कटौती की उम्मीद में चढ़ा बाजार