नौ ग्राम स्मैक सहित एक गिरफ्तार

2.30 लाख रुपए व दो एड्रॉयड मोबाइल जब्त

नौ ग्राम स्मैक सहित एक  गिरफ्तार

पुलिस आरोपी से स्मैक की खरीद फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।

कोटा।  नांता पुलिस ने सोमवार देर रात को गश्त के दौरान कार्रवाई करते हुए स्मैक  ले जाते हुए  एक व्यक्ति को  गिरफ्तार कर उसके पास से नौ ग्राम स्मैक जब्त की। साथ ही दो लाख तीस हजार रुपये, परिवहन में प्रयुक्त  स्कूटी तथा दो एड्रॉयड मोबाईल फोन भी जब्त किए । पुलिस आरोपी से स्मैक की खरीद फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।  पुलिस अधीक्षक कोटा शहर डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर अवैध मादक पदार्थों की ब्रिकी, परिवहन करने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिये गये थे। थानाधिकारी नवल किशोर शर्मा गश्त के दौरान डाबी रोड मेंढ़की पाल बालाजी तिराहा नांता पर नाकाबंदी कर रहे थे। उसी दौरान  डाबी की तरफ से एक स्कूटी आती  दिखी,  पुलिस की नाकाबन्दी को देखकर स्कूटी चालक तिराहे से पहले ही वापस मुड़कर जाने लगा। संदेह होने पर  एसआई एवं थानाधिकारी नवल किशोर शर्मा  ने पुलिस जाप्ता द्वारा स्कूटी चालक का पीछा  कर डिटेन किया तथा वापस मुडकर जाने का कारण पूछा।   वह घबरा गया और कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया । फिर उसने बताया कि उसकी पेन्ट की जेब में स्मैक होने के कारण  पुलिस के डर से वापस मुडकर जा रहा था। वह भीमगंजमंडी कोटा का रहने वाला है व  नाम भारत अरोडा़ उर्फ राहुल पंजाबी है। पुलिस ने  तलाशी ली तो उसकी पेंट की दाहिनी जेब में  9 ग्राम  स्मैक मिली तथा पेंट की बांयी जेब में दो एड्रॉयड मोबाईल फोन मिलें। उसकी  स्कूटी  की सीट को उठाकर चैक किया तो डिग्गी में दो लाख तीस हजार रुपये मिले।  यह राशि उसने स्मैक बेचने से प्राप्त होना बताया। आरोपी  भारत अरोडा उर्फ राहुल पंजाबी के खिलाफ धारा 8/21,25,29 एन.डी.पी.एस. एक्ट मुकदमा दर्ज कर   गिरफ्तार किया गया।   

Post Comment

Comment List

Latest News

गर्मियों में 150 मिलियन यूनिट बढ़ता है सोलर एनर्जी उत्पादन, नए प्लांट लगाएगी सरकार गर्मियों में 150 मिलियन यूनिट बढ़ता है सोलर एनर्जी उत्पादन, नए प्लांट लगाएगी सरकार
प्रदेश में गर्मियों में बिजली संकट शुरू होते ही राज्य सरकार ने सोलर एनर्जी उत्पादन पर अपना फोकस तेज कर...
शुद्ध सोना 150 रुपए सस्ता, चांदी स्थिर
पंचायत चुनावों से पहले नए जिलों में प्रमुख-प्रधान के रिकॉर्ड का आंकलन शुरू
कई सीटों पर कांग्रेस विधायकों की परीक्षा, छह सीटों के परिणाम से पायलट की साख जुड़ी
एलन कोचिंग छात्र आत्महत्या मामला - पिता व दादा बोले: कोचिंग संस्थान ने किया गुमराह, वसूली पूरी फीस फिर भी नहीं मिली सुविधाएं
बिना फायर एनओसी मैरिज गार्डनों में गूंज रहीं शहनाइयां
Stock Market : ब्याज दर में कटौती की उम्मीद में चढ़ा बाजार