एलन का कोचिंग छात्र गले में फंदा लगाकर पंखे से झूला

एलन का कोचिंग छात्र गले में फंदा लगाकर पंखे से झूला

शहर में कोचिंग विद्यार्थियों के पलायन, आत्महत्या का प्रयास और आत्महत्या  के बढ़ते मामले थम नहीं रहे हैं।

कोटा। शहर में कोचिंग विद्यार्थियों के पलायन, आत्महत्या का प्रयास और आत्महत्या  के बढ़ते मामले थम नहीं रहे हैं। कोचिंग नगरी में जनवरी से अब तक कई छात्रों ने सुसाइड कर अपनी जान दे दी है। कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में रविवार रात एलन कोचिंग इंस्ट्टीयूट के 19 वर्षीय छात्र ने अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दे दी है। उनके कोटा पहुंचने पर पोस्टमार्टम होगा। कोचिंग छात्र एक साल से यहां रहकर नीट की तैयारी कर रहा था।  डीएसपी राजेश कुमार सोनी ने बताया कि रात करीब दस-साढ़े दस बजे सूचना मिली कि रोहतक हरियाणा निवासी  हाल कुन्हाड़ी लैंडमार्क स्थित उत्तम रेजीडेंसी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले कोचिंग छात्र  सुमित पुत्र विजय पाल ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर थानाधिकारी अरविंद कुमार भारद्वाज टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छात्र को फंदे से उतार कर एमबीएस लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उेस मृत घोषित कर दिया। शव मोर्चरी में रखवाया है। उन्होंने बताया कि मृतक एक साल से कोटा में रहकर एलन कोचिंग से नीट की तैयारी कर रहा था। छात्र का 4 मई को टेस्ट होना था, लेकिन उसने इससे पूर्व ही आत्महत्या कर ली है। 

मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जानकारी के अनुसार हॉस्टल में हेगिंग डिवाइश नहीं लगी थी। मामले में एलन कोचिंग संस्थान के डारेक्टर गोविंद माहेश्वरी तथा एलन के नीतेश शर्मा को मामले में जानकारी लेने के लिए वाट्सअप किया गया, माहेश्वरी ने वाट्सअप चेक किया, लेकिन जबाव नहीं दिया गया। 

Post Comment

Comment List

Latest News

जानलेवा होर्डिंग - मुंबई जैसा कोटा में ना हो जाए हादसा जानलेवा होर्डिंग - मुंबई जैसा कोटा में ना हो जाए हादसा
कोटा में पहले भी छतों और सड़कों पर लगे होर्डिंग के गिरने से कई बार लोग घायल हो चुके हैं। ...
RPSC : सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा-2023
मुफ्त राशन गरीबों का हक, इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर कांग्रेस देगी 10 किलो अनाज
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को सभी विवि में पूरी तरह से लागू किया जाएगा : मिश्र
कनाडा के जंगलों में लगी भीषण आग, 6,600 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया
स्वास्थ्य संकेतकों में सुधार के लिए राज्य स्तरीय अधिकारियों को जिम्मेदारी
Fly Overs पर वॉल पेंटिंग का दिया जाएगा सफाई का संदेश