प्रदेश में गर्मी का सितम, पसीने छूटे

अधिकतम तापमान दर्ज किया गया

प्रदेश में गर्मी का सितम, पसीने छूटे

दिन में तेज धूप और गर्म हवाओं के साथ धूल उड़ने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जयपुर। प्रदेश में इन दिनों गर्मी का सितम जोरों पर है। तेज धूप और बढ़ते तापमान ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं। हालांकि इस बीच एक राहत की सूचना यह भी है कि इस भीषण गर्मी के बीच एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। दरअसल, मौसम विभाग ने 4 मई को एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने की संभावना जताई है। इस सिस्टम से 6 जिलों में कहीं कहीं हल्की बारिश या बंूदाबांदी हो सकती है। वहीं इस बीच मंगलवार को भी गर्मी का असर तेज रहा और हल्की धूल भरी हवाएं भी चली। इस बीच प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 39.9 डिग्री दर्ज किया गया। कोटा और चित्तौड़गढ़ में 39-39 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं राजधानी जयपुर में भी दिन में तेज धूप और गर्म हवाओं के साथ धूल उड़ने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच यहां दिन का तापमान 36.8 डिग्री और बीती रात का तापमान 25.3 डिग्री दर्ज किया गया। 

अब आगे क्या
मौसम केन्द्र के अनुसार अगले कुछ दिन तापमान में बढ़ोतरी होगी और कोई खास बदलाव नहीं होगा। वहीं चार मई को एक नए सिस्टम से बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, जैसलमेर, फलौदी के कुछ इलाकों में बादल और हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इन जिलों में आंधी भी चल सकती है।

 

Tags: winter

Post Comment

Comment List

Latest News

जरूरतमंद की मदद ईश्वर पूजा समान है : बिरला जरूरतमंद की मदद ईश्वर पूजा समान है : बिरला
जल्द ही कौशल प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से महिलाओं को कुशल बनाएंगे, ताकि उन्हें घर बैठे रोजगार उपलब्ध हो सके।...
भूखे-प्यासे मारे गए 100 से ज्यादा मजदूर
पुलिस की छापेमार कार्रवाई में जुआ खेलते 10 गिरफ्तार
तीन धर्मों के 3 बड़े जमघट : कुंभ, हज और वैटिकन मास
अपने नापाक मंसूबों को खत्म करे पाकिस्तान, राजनाथ सिंह ने दी चेतावनी
चौपाटियों ने उड़ाई आवासन अधिकारियों की नींद, प्रतिमाह लाखों का घाटा
ट्रेकमैन की सर्तकता से टला हादसा, मेवाड़ को बूंदी व मंदसौर एक्सप्रेस को उपरमाल स्टेशन पर रोका