कांग्रेस में प्रत्याशियों ने बड़े पैमाने पर की नेताओं की शिकायतें, कार्रवाई करना चुनौती

कार्रवाई करने में संकोच हो रहा है

कांग्रेस में प्रत्याशियों ने बड़े पैमाने पर की नेताओं की शिकायतें, कार्रवाई करना चुनौती

कांग्रेस में इस चुनाव में खासा उत्साह नजर आया, लेकिन इस बार प्रदर्शन सुधारने की आतुरता के बीच शिकायतों से गुट और अंतर्कलह देख पार्टी नेताओं की चिंताएं बढ़ गई हैं। 

जयपुर। लोकसभा चुनाव में राजस्थान के 2 फेज में वोटिंग के बाद कांग्रेस में गुट और अंतर्कलह के कई केस सामने आने पर पार्टी नेताओं की चिंताएं बढ़ गई हैं। सभी 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय नेताओं के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों की शिकायतें मिली हैं। कुछ शिकायतों पर कार्रवाई कर चुकी कांग्रेस के लिए बड़े पैमाने पर मिली शिकायतों पर कार्रवाई करना चुनौती बन गया है। कांग्रेस प्रत्याशियों की कुल शिकायतों में स्थानीय नेताओं की संख्या सौ से अधिक बताई जा रही है। कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के नाम पर दो नेताओं के निष्कासन और एक को नोटिस की कार्रवाई की है, लेकिन इतने बड़े पैमाने पर मिली शिकायतों पर कार्रवाई करने में संकोच हो रहा है। चुनावों के दौरान बड़ी संख्या में नेता कांग्रेस से छिटक कर भाजपा में चले गए थे, सभी शिकायतों में अनुशासनात्मक कार्रवाई करने से पहले बड़े नेताओं के बीच मंथन जारी है। पिछले दो लोकसभा चुनाव में हार का मुंह देख रही कांग्रेस में इस चुनाव में खासा उत्साह नजर आया, लेकिन इस बार प्रदर्शन सही करने की आतुरता के बीच शिकायतों से गुट और अंतर्कलह देख पार्टी नेताओं की चिंताएं बढ़ गई हैं। 

इन पर की थी कार्रवाई
प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बाडमेर लोकसभा में निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी को खुलकर समर्थन देने के आरोप में पूर्व विधायक अमीन खान और जालोर-सिरोही सीट पर प्रत्याशी वैभव गहलोत की शिकायत पर पूर्व पीसीसी सचिव बालेन्दु शेखावत को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया था। बांसवाड़ा सीट पर गठबंधन प्रत्याशी राजकुमार रोत के लिए प्रचार नहीं करने पर डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा को नोटिस देकर सात दिन में जबाव मांगा गया है। 

इन जगह से ज्यादा शिकायतें मिलीं
दोनों फेज की वोटिंग के बाद कांग्रेस के पास सबसे ज्यादा दस सीटों के प्रत्याशियों की शिकायतें आई हैं। इनमें कोटा प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल,अजमेर प्रत्याशी रामचन्द्र चौधरी, श्रीगंगानगर प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा, बांसवाडा प्रत्याशी राजकुमार रोत, चूरू प्रत्याशी राहुल कस्वां, अलवर प्रत्याशी ललित यादव, करौली-धौलपुर प्रत्याशी भजनलाल जाटव, जयपुर शहर प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास ने सबसे अधिक स्थानीय नेताओं की शिकायतें दर्ज कराई हैं। इसके अलावा नागौर प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल की शिकायत पर तीन नेताओं पर निष्कासन की कार्रवाई की गई थी। उदयपुर, भीलवाडा, राजसमंद, चित्तौडगढ़, जोधपुर, बीकानेर सीटों से भी कुछ नेताओं की शिकायतें मिली हैं। फिलहाल सभी शिकायतों पर कार्रवाई करने के बारे में बडे नेताओं के बीच मंथन जारी है। 

 

Read More Rajasthan University बनेगा सेमीकंडक्टर रिसर्च का हब

Tags: Congress

Post Comment

Comment List

Latest News

डोटासरा उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा एवं पंजाब में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए करेंगे प्रचार डोटासरा उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा एवं पंजाब में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए करेंगे प्रचार
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द ङ्क्षसह डोटासरा लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए 17 से 28 मई तक लोकसभा...
CM Bhajanlal Odisha Tour : स्वाति मालीवाल के साथ जिस तरह की घटना हुई वह बहुत निंदनीय
संसाधनों से जूझ रही 60 से ज्यादा नगर पालिकाएं
विदेशी मुद्रा भंडार 2.6 अरब डॉलर के इजाफे के साथ 644.2 अरब डॉलर पर
Aseptic Loosening से खराब हुए जोड़ को फिर से रिविजन जोड़ प्रत्यारोपण कर किया ठीक
Rajasthan University बनेगा सेमीकंडक्टर रिसर्च का हब
गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के चलते रेल यातायात रहेगा प्रभावित