Hawa Mahal Memorial पर 544 कलश, कईयों का रंग पड़ा फीका
कलशों पर कराई जाती है सोने की पॉलिश, ठीक कराने के लिए आमेर विकास प्राधिकरण को भेजा पत्र
जयपुर। गुलाबी नगरी की पहचान हवामहल स्मारक में हर साल लाखों की संख्या में देसी और विदेशी पर्यटक विजिट के लिए आते हैं। वे स्मारक के मुख्य भाग को देख आश्चर्यचकित हो जाते हैं। इसका पृष्ठ भाग कृष्ण के मुकुट के समान दिखाई देता है। इसकी खिड़की, झरोखे और गोल्डन कलर के कलश मुकुटनुमा स्मारक की सुंदरता को और बढ़ा देते हैं। इस बीच पिछले कुछ सालों से 544 कलशों में से कुछ कलशों का रंग फीका पड़ गया है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन कलशों पर सोने की पॉलिश की जाती है। इन्हें ठीक करने के लिए स्मारक प्रशासन की ओर से आमेर विकास एवं प्रबंधन प्राधिकरण (एडमा) को अवगत कराया गया है।
फीकी पड़ रही कलशों की पॉलिश
पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार करीब 15 साल पहले हवामहल स्मारक पर लगे कलशों पर सोने की पॉलिश करने का कार्य किया गया था। अब इनपर से सोने की पॉलिश उतर रही है। जिससे इनका रंग फीका-फीका सा दिखाई देने लगा है। अधिकारियों का कहना है कि कई बार बंदर इन कलशों को खुरच देते हैं, जिससे इनकी पॉलिश को नुकसान पहुंचता है।
हवामहल स्मारक की अधीक्षक, सरोजनी चंचलानी ने कहा हवामहल स्मारक में आवश्यकता अनुसार संरक्षण एवं जीर्णोद्धार कार्य करवाया जाता है। कलशों के संरक्षण और पॉलिश कार्य के लिए भी आमेर विकास एवं प्रबंधन प्राधिकरण प्रस्ताव भेजे गए हैं। जल्द एडमा द्वारा कार्य करवाया जाएगा।
Comment List