पेयजल सिस्टम गड़बड़ाया : पानी का प्रेशर कम, सप्लाई समय भी घटाया

बीसलपुर बांध से 532 और नलकूपों से 170 एमएलडी पानी की हो रही सप्लाई 

पेयजल सिस्टम गड़बड़ाया : पानी का प्रेशर कम, सप्लाई समय भी घटाया

लोग शिकायतें लेकर जलदाय कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है।

जयपुर। शहर में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। ऐसे में पीएचईडी का पेयजल सप्लाई सिस्टम गड़बड़ा गया है। शहर में पानी की मांग में बेतहाशा बढ़ोतरी हो गई है, लेकिन सप्लाई पर्याप्त नहीं होने से शहर में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। हर इलाके में निजी टैंकर चक्कर लगाते हुए नजर आ रहे हैं, और 400 से 500 रुपए प्रति टैंकर पानी बेचकर जमकर चांदी कूट रहे हैं।

शहर के हर इलाके में अब कम दबाव और कम समय के लिए पानी आने की शिकायतें बढ़ गई हैं। लोग शिकायतें लेकर जलदाय कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। ज्यादा दिक्कत शहर के बाहरी इलाकों में है। यहां कॉलोनी के अंतिम छोर पर रहने वाले लोगों को जरूरत के मुताबिक पानी नहीं मिलने से मजबूरन कई बार टैंकरों से पानी खरीदना पड़ा रहा है। वहीं विभाग के इंजीनियरों का कहना है कि बीसलपुर से सप्लाई बढ़ाई जा रही है, लेकिन बढ़ती आबादी और गर्मी के कारण कुछ दिक्कतें आ रही हैं।

फिलहाल ये है शहर में सप्लाई का गणित
शहर में करीब 40 लाख की आबादी पेयजल कनेक्शन से जुड़ी है।
शहर में सभी स्रोतों से कुल 702 एमएलडी यानी करीब 70 करोड़ लीटर पेयजल सप्लाई प्रतिदिन हो रही है।
बीसलपुर परियोजना से शहर को 532 यानी करीब 53 करोड़ लीटर पानी।
सरकारी ट्यूबवैलों से भी 170 एमएलडी यानी 17 करोड़ लीटर पानी की सप्लाई की जा रही है।
इसके अतिरिक्त सरकारी टैंकरों के 179 फेरे भी प्रतिदिन लगाए जा रहे हैं।

इन इलाकों से आ रही ज्यादा शिकायतें
शहर के झोटवाड़ा, मुरलीपुरा, विद्याधर नगर, प्रतापनगर, जगतपुरा, सांगानेर, मालवीय नगर, बापू नगर, जवाहर नगर, सांगानेर सहित कई इलाकों से इन दिनों लो प्रेशर और कम समय के लिए पानी सप्लाई की समस्याएं आ रही हैं। लोगों का कहना है कि पानी कम दबाव से आता है और ऐसे में पर्याप्त पानी स्टोर नहीं कर पाते हैं और मजबूरन निजी टैंकरों से महंगे दामों पर पानी खरीदना पड़ता है।

Read More उपचुनाव में हार के डर से बौखलाए भाजपा के मंत्री, इनका लोकतंत्र में नहीं है भरोसा : जूली

प्रति व्यक्ति 135 से 140 लीटर की जरूरत, मिल रहा 100 लीटर से भी कम
सीवरेज सुविधा वाले शहरों में पानी के तय मानकों के अनुसार जयपुर शहर में 135 से 140 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन पानी की उपलब्धता का प्रावधान है। लेकिन इन मानकों के अनुरूप सप्लाई नहीं हो रही है। वास्तविकता की बात करें तो प्रति व्यक्ति 100 लीटर से भी कम पानी प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की उपलब्धता है। जिसका बढ़ा कारण लो प्रेशर है। 

Read More शरद पूर्णिमा पर बही काव्य धारा, आनंदित हुए लोग

ये बोले जिम्मेदार
जयपुर क्षेत्र द्वितीय के अतिरिक्त मुख्य अभियंता, अमिताभ शर्मा ने कहा कि शहर में बढ़ती आबादी और गर्मी के कारण पानी की मांग बढ़ी है। इन दिनों पॉवर कट के कारण भी कई बार सप्लाई गड़बड़ा रही है। मांग बढ़ने पर समय समय पर बीसलपुर से पानी की आपूर्ति बढ़ाई जा रही है। मांग का आंकलन कर फिर आपूर्ति बढ़ाई जाएगी।

Read More असर खबर का - खुशखबरी: फसलों के लिए चम्बल की नहरों में दौड़ेगा अमृत

Post Comment

Comment List

Latest News

बिहार में अवैध शराब का कारोबार रोकने में सरकार विफल, बेहद पीड़ादायक है 36 लोगों की मृत्यु : राहुल बिहार में अवैध शराब का कारोबार रोकने में सरकार विफल, बेहद पीड़ादायक है 36 लोगों की मृत्यु : राहुल
पीड़ितों के शोकाकुल परिवारजनों को हमारी गहरी संवेदनाएं। सरकार से अनुरोध कि दोषियों को न्यायसंगत सजा दिलवाई जाए।
तालिबान की सोच से प्रेरित है मदन दिलावर का बयान : गुर्जर
उपचुनाव में हार के डर से बौखलाए भाजपा के मंत्री, इनका लोकतंत्र में नहीं है भरोसा : जूली
प्रदेश में तापमान गिरने से सुबह-शाम होने लगा सर्दी का अहसास
पानी के अवैध कनेक्शन काटने में विभाग के छूटे पसीने, विजिलेंस शाखा स्थापित करने का सरकार को भेजेगा प्रस्ताव
युद्ध में नहीं, दुनिया को बुद्ध में मिल सकता है समाधान : मोदी
भजनलाल शर्मा ने लंदन दौरे पर दोराईस्वामी से की भेंट, निवेश पर की चर्चा