कंगना रनौत ने हिमाचल पुलिस से सुरक्षा का किया अनुरोध

किसान आंदोलन की निंदा की थी

कंगना रनौत ने हिमाचल पुलिस से सुरक्षा का किया अनुरोध

घटना के बाद सांसद ने पुलिस महानिदेशक अतुल वर्मा को भेजे गये  ईमेल में अनुरोध किया कि खतरे के स्तर को देखते हुए उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए।

शिमला। अभिनेत्री से सांसद बनीं कंगना रनौत ने हाल ही में चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर उन्हें कथित तौर पर उन्हें थप्पड़ मारे जाने की घटना के बाद हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध किया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की एक कांस्टेबल ने रनौत को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया था।  घटना के बाद सांसद ने पुलिस महानिदेशक अतुल वर्मा को भेजे गये  ईमेल में अनुरोध किया कि खतरे के स्तर को देखते हुए उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए।

पुलिस महानिदेशक ने सांसद को बताया कि खतरे के स्तर का आकलन करने के बाद राज्य कानून-व्यवस्था इकाई द्वारा सुरक्षा प्रदान करने के लिए कार्रवाई की जाएगी। रनौत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि वह सुरक्षित हैं लेकिन कथित घटना चिंताजनक है क्योंकि यह बढ़ते उग्रवाद और बढ़ते खतरे को इंकित करती है। गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेत्री को स्पीति जिले के काजा में ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ा था, जब वह अपने चुनाव अभियान के दौरान एक जनसभा को संबोधित कर रही थीं। इस मामले में भाजपा के एक पदाधिकारी की शिकायत पर कांग्रेस पार्टी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। रनौत ने तीन कृषि कानूनों का समर्थन किया और किसान आंदोलन की निंदा की थी।

 

Tags: kangana

Post Comment

Comment List

Latest News

किसी नेता के बच्चे अच्छा काम कर रहे तो टिकट देने में हर्ज नहीं : रंधावा किसी नेता के बच्चे अच्छा काम कर रहे तो टिकट देने में हर्ज नहीं : रंधावा
हमने सेंट्रल इलेक्शन कमेटी को सातों सीटों पर नाम सौंप दिए हैं। क्षेत्रीय दलों से गठबंधन दिल्ली में है। बैठक...
भजनलाल शर्मा ने गार्सेटी से की मुलाकात, निवेश के लिए किया आमंत्रित
भाजपा में हिम्मत है तो 10 महीने के काम के आधार पर लड़े उपचुनाव : जूली
उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन में शामिल होंगे भजनलाल शर्मा
दीए और पटाखों की वैराइटी से जगमगाया बाज़ार
प्रियंका गांधी 23 को वायनाड से करेंगी नामांकन, राहुल गांधी सहित पार्टी के प्रमुख नेता रहेंगे मौजूद
सफाई कर्मचारी भर्ती में अनुभव में छूट की मांग को लेकर विकलांगों का डीएलबी पर धरना